शाश्वत विजडम भारतीय पारंपरिक समग्र चिकित्सा को समर्पित एक प्राकृतिक चिकित्सीय वैलनेस स्टूडियो का उद्घाटन….
खरड़ : भारतीय पारंपरिक समग्र एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों को समर्पित चिकित्सीय वैलनेस स्टूडियो, शाश्वत विजडम , SCO 4A,SBP City square , सिटी ऑफ ड्रीम, सेक्टर 127, खरड़ (मोहाली)का विधिवत उद्घाटन माननीय पूर्व मुख्यमंत्री पंजाब श्री चरणजीत सिंह चन्नी ने किया । उनकी उपस्थिति ने समारोह को विशेष गरिमा प्रदान की तथा वर्तमान में स्वास्थ्य निवारक एवं वैलनेस केंद्रित स्वास्थ्य सेवाओं की बढ़ती प्रासंगिकता को भी रेखांकित किया ।
उन्होंने मुख्य अतिथि के तौर पर उद्बोधन करते हुए कहा कि वर्तमान समय में जीवन शैली, मानसिक तनाव, संतुलित आहार और पर्यावरणीय प्रभाव के कारण जीवन शैली जनित रोगों में निरंतर वृद्धि हो रही है । ऐसे में आवश्यकता है कि आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, पंचकर्म, आहार विहार विज्ञान एवं ध्यान जेसी पद्धतियों से संपूर्ण स्वास्थ्य को ठीक किया जाए।
उन्होंने आगे कहा की डॉक्टर डिंपी कपूर एक अनुभवी वैलनेस प्रोफेशनल एवं योग विशेषज्ञ द्वारा स्थापित श्वासत विजडम एक महिला नेता की पहल है, जो इमानदारी , करुणा, प्रमाणिकता एवं नैतिक स्वास्थ्य मूल्यों से प्रेरित है । यह स्टूडियो रोगी केंद्रित एवं निवारक वैलनेस पद्धतियों के माध्यम से दीर्घकालिक और सतत स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है । श्वासत विजडम की परिकल्पना एक शांत एवं समग्र उपचार स्थल के रूप में की गई है, जहां पारंपरिक चिकित्सा ज्ञान को आधुनिक एवं सुव्यवस्थित वैलनेस पद्धतियों के साथ प्रभावी रूप से समन्वित किया गया है ।
दिल्ली से वरिष्ठ नेचुरोपैथ एवं न्यूट्रीशनिस्ट डॉक्टर मोनिका हीरा अपना व्यापक नैदानिक अनुभव और नेचुरोपैथी व पोषण चिकित्सा में विशेषज्ञ के साथ इस संस्था से जुड़ी है । वहीं मनप्रीत कौर ,लीड योग प्रशिक्षक के रूप में सचेत शारीरिक अभ्यास चिकित्सा योग एवं समग्र जीवन शैली संतुलन पर केंद्रित मार्गदर्शन प्रदान कर रही है ।
उद्घाटन के अवसर पर देवराज त्यागी, प्रसिद्ध नेचुरोपैथ ने कहा की शाश्वत विजडम में योग एवं थेरेपी सत्र, नेचुरोपैथी एवं आयुर्वेदिक उपचार , आहार एवं पोषण परामर्श, साउंड बाथ थेरेपी, एक्यूप्रेशर अन्य पारंपरिक उपचार विधियों तथा व्यक्तिगत वैलनेस मार्गदर्शन जैसी सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है, जिनका उद्देश्य शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक संतुलन को सुदृढ़ करना है ।
इस अवसर पर वैलनेस विशेषज्ञ, समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों की उत्साह जनक भागीदारी देखने को मिली । उद्घाटन समारोह में सर्वश्री राजकुमार भारद्वाज, अशोक जसपाल, मनप्रीत कौर , स्वागत मित्रा, डॉ शशिबाला, डॉक्टर संतोष गर्ग, डॉ पुष्पा बस्नेत, नीलम नारंग , आदि लोगों ने भाग लिया।
डॉ डिंपी कपूर


