मोहाली में शुरू हुआ स्मारटर्स म्यूज़िक स्टूडियो, नॉर्थ इंडिया को मिला वर्ल्ड-क्लास म्यूज़िक और पोस्ट-प्रोडक्शन हब….
पंजाब और नॉर्थ इंडिया के एंटरटेनमेंट सेक्टर के लिए 21 जनवरी का दिन खास बन गया, जब मोहाली में स्मारटर्स म्यूज़िक स्टूडियो का भव्य उद्घाटन किया गया। यह एक अत्याधुनिक, टेक्नोलॉजी-ड्रिवन म्यूज़िक और पोस्ट-प्रोडक्शन स्टूडियो है, जो अब इस क्षेत्र के कलाकारों और फिल्ममेकर्स को इंटरनेशनल लेवल की सुविधाएं यहीं उपलब्ध कराएगा।
भव्य उद्घाटन समारोह में प्रसिद्ध बॉलीवुड और पंजाबी अभिनेता व कॉमेडियन गुरप्रीत घुग्गी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उनके साथ म्यूज़िक, फिल्म और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़े कई नामी कलाकार, निर्देशक, निर्माता और प्रोफेशनल्स मौजूद रहे। बड़ी संख्या में इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों की मौजूदगी ने यह साफ कर दिया कि नॉर्थ इंडिया में वर्ल्ड-क्लास क्रिएटिव स्पेस की मांग तेजी से बढ़ रही है।
इस मौके पर गुरप्रीत घुग्गी ने कहा, “स्मारटर्स म्यूज़िक स्टूडियो पंजाब की क्रिएटिव इंडस्ट्री के लिए एक नया अध्याय है। यहां की टेक्नोलॉजी, साउंड डिजाइन और विज़ुअल पोस्ट-प्रोडक्शन ग्लोबल स्टैंडर्ड्स के बराबर है। मोहाली में इस तरह की वर्ल्ड-क्लास फैसिलिटी का शुरू होना बेहद प्रेरणादायक है। यह स्टूडियो लोकल टैलेंट को बड़े मौके देगा और पंजाबी म्यूज़िक व सिनेमा को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।”
स्मारटर्स म्यूज़िक स्टूडियो के सूत्रधार, पंजाबी गीतों और फिल्मों में अपने उल्लेखनीय कार्य के लिए जाने-माने म्यूज़िक प्रोड्यूसर एवं मिक्सिंग–मास्टरिंग विशेषज्ञ सुख बराड़ ने कहा, “स्मारटर्स म्यूज़िक स्टूडियो की परिकल्पना पंजाब में अंतरराष्ट्रीय स्तर की म्यूज़िक और पोस्ट-प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी लाने के उद्देश्य से की गई है। हमारा प्रयास है कि कलाकारों, फिल्ममेकर्स और कंटेंट क्रिएटर्स को ऐसा सृजनात्मक मंच मिले, जहां क्रिएटिविटी को वर्ल्ड-क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर का संपूर्ण सहयोग प्राप्त हो। मोहाली से इसकी शुरुआत करते हुए हम नॉर्थ इंडिया के म्यूज़िक, फिल्म और ओटीटी इकोसिस्टम को नई मजबूती देना चाहते हैं।”
स्मारटर्स म्यूज़िक स्टूडियो की सबसे बड़ी खासियत यहां लगाया गया दा विंसी रिसोल्व एडवांस्ड पैनल है, जो इंटरनेशनल सिनेमा और प्रीमियम ओटीटी प्रोजेक्ट्स में इस्तेमाल होने वाला हाई-एंड कलर ग्रेडिंग सिस्टम है। इसके साथ यह नॉर्थ इंडिया का इकलौता म्यूज़िक स्टूडियो बन गया है, जहां एडवांस विज़ुअल पोस्ट-प्रोडक्शन सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिल रही हैं। स्टूडियो में प्रोफेशनल रिकॉर्डिंग, म्यूज़िक प्रोडक्शन, स्टीरियो और डॉल्बी एटमॉस मिक्सिंग-मास्टरिंग, बैकग्राउंड स्कोरिंग, डबिंग, पॉडकास्ट प्रोडक्शन और साउंड रेस्टोरेशन जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं इंडस्ट्री-ग्रेड अकूस्टिक्स और प्रीमियम मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ उपलब्ध हैं।
मोहाली में स्थित यह स्टूडियो अब मेट्रो शहरों पर निर्भरता कम करेगा और नॉर्थ इंडिया को म्यूज़िक और फिल्म प्रोडक्शन का नया सेंटर बनाने की दिशा में अहम कदम साबित होगा।


