सर्दी मे बढ़ाया सहायता का हाथ. बाँटे कंबल ऒर डायपर….
चंडीगढ़ (अमरपाल नूरपुरी): लोहड़ी और मकर संक्रांति के अवसर पर एन ए कल्चरल सोसाइटी और एमआई दिशा वीरा सेंटर चंडीगढ़ ने जरूरतमंद व नवजात शिशुओं के लिए डायपर और कंबल किए वितरित। जरूरतमंद और नवजात बच्चों के लिए विशेष पहल की गई ताकि कड़ाके की ठंड में उन्हें आराम और सुरक्षा मिल सके। सोसाइटी की प्रेसिडेंट निखार आनंद मिढ़ा ने बताया कि टीम ने पच्चीस सेक्टर सिविल डिस्पेंसरी और दरिया की कॉलनी में जाकर जरूरतमंद बच्चों को डायपर और कंबल बांटे। ये सेवा लगातार एक महीने तक जारी रही।
इस मौके पर कमलेश, श्वेता, ममता, पायल, सविता शर्मा, संतोष शर्मा और शिल्पा जैन मौजूद रहे। उन्होंने सभी को तहे दिल से धन्यवाद दिया, और आगे भी इसी तरह की सेवाएं जारी रखने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य समाज के उन नन्हे बच्चों तक सहायता पहुँचाना है, जिनके पास सर्दियों से बचने के पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नहीं हैं। संस्था ने शहर के माता-पिता और स्थानीय निवासियों से अपील की कि वे भी जरूरतमंद बच्चों की सहायता के इस मिशन में भागीदार बनें और अपने स्तर पर मदद का हाथ बढ़ाएं।


