लाइव कैलेंडर

January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

LIVE FM सुनें

India News24x7 Live

Online Latest Breaking News

चंडीगढ़ के आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों के ज्वलित मुद्दों पर भारतीय मजदूर संघ की प्रशासक से हुई मुलाकात…

चंडीगढ़ 21 जनवरी: हाल ही में चंडीगढ़ प्रशासक श्री गुलाब चंद कटारिया द्वारा किसी समागम में आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों की सुरक्षा नीति पर साथी राज्यों की नीति पर जरुरत पड़ने पर विचार करने को कहा गया था ।

इसी टिप्पणी पर संज्ञान लेते हुए आज भारतीय मजदूर संघ चंडीगढ़ के बैनर तले चंडीगढ़ प्रशासन के विभिन्न विभागों व म्युनिसिपल कार्पोरेशन के आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों की नौकरी की सुरक्षा के लिए प्रधान श्री बलविंदर सिंह,महासचिव श्री जसवंत सिंह, प्रभारी बद्री प्रसाद ने ” जनता दरबार ” में चंडीगढ़ प्रशासक श्री गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात की।

मीटिंग में विशेष कर आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों के दो ज्वलित मुद्दों पर चर्चा हुई ।

जिसमें सीटीयू विभाग में 15 वर्ष पूरे कर चुकी 85 बसों को कंडम करने व इलेक्ट्रिक बसों के आगमन से पिछले वर्ष 18 नवंबर को 142 आऊटसोर्सिंग ड्राइवरों को आफ रुट किया गया था ।

इस बीच, सार्वजनिक सेवाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रशासन ने सीटीयू में एस्मा लागू कर दिया है।

मैनेजमेंट ने दिसंबर में नई योजना शुरू होने पर 142 हटाए गए ड्राइवरों को फिर से काम पर रखने का आश्वासन दिया था, लेकिन गलतफहमी के कारण कि प्रशासन ने 3 दिसंबर को हटाए गए कर्मचारियों को फिर से काम पर रखने से इनकार कर दिया है, अन्य कर्मचारियों ने 8 दिसंबर को उनका समर्थन करने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन ने किलोमीटर योजना से 35 ड्राइवरों सहित 158 अन्य आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया।

भारतीय मजदूर संघ ने चंडीगढ़ प्रशासक को स्थिति सेअवगत करवाया कि अब आउटसोर्सिंग कर्मचारी शांतिपूर्वक 158 कर्मचारियों के नौकरी से निकालने के आदेशों को रद्द करने और 142 हटाए गए कर्मचारियों को फिर से काम पर रखने तथा जिसमें कुल मिलाकर लगभग 300 कर्मचारी दिसंबर से आज तक अपनी रोजी-रोटी बचाने के लिए‌ लगातार संघर्ष कर रहे हैं।

अन्य मुद्दे पर प्रतिनिधिमंडल ने चंडीगढ़ प्रशासक के समक्ष सभी विभिन्न वर्गों के आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों की नौकरी की सुरक्षा के लिए हरियाणा‌ प्रदेश की तर्ज पर कौशल रोजगार निगम तहत सभी मौजूदा वर्करों को सीधे प्रशासन के आधीन लेने की भी मांग रखी ।।

इससे पहले भी भारतीय मजदूर संघ की पिछले वर्ष भी ‌चंडीगढ प्रशासक ने जनता दरबार में चंडीगढ़ प्रशासन व म्युनिसिपल कार्पोरेशन में कार्यरत आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए कौशल रोजगार निगम के तहत भर्तियों के लिए संज्ञान लेने के लिए कहा था।

भारतीय मजदूर संघ ने ऊपर बताई गई स्थितियों को देखते हुए, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की‌ समस्याओं पर CTU में चल रही समस्याओं को हल करने के लिए नई योजना में 142 हटाए गए कर्मचारियों को फिर से काम पर रखने व उनका समर्थन कर रहे 158 कर्मचारियों के नौकरी से निकालने के आदेशों को रद्द करने तथा विभिन्न विभागों में कार्यरत आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों को हरियाणा प्रदेश की तर्ज पर हरियाणा कौशल रोजगार निगम बनाने की मांग रखी ।

श्री गुलाब चंद कटारिया,चंडीगढ़ प्रशासक ने इन दोनों ज्वलित मांगों पर जल्द ही सकारात्मक कारवाई का आश्वासन दिया ।।

प्रतिनिधिमंडल ने जनता दरबार में जनता के हित की बात सुनकर कारवाई करने पर चंडीगढ़ प्रशासक का धन्यवाद किया क्ष।

जारी कर्ता:-

बलविंदर सिंह, प्रधान

भारतीय मजदूर संघ, चंडीगढ़ ।