निट्ज ब्यूटी लैब ने पहली सालगिरह पर लक्की ड्रा निकाले…
मोहाली, 16 जनवरी 2026: मोहाली के सैक्टर 79 में एक साल पहले शुरु हुए सैलूून एवं ब्यूटी सैंटर निट्ज ब्यूटी लैब एंड कंपनी ने आज अपनी पहली सालगिरह को केक काट कर खास बनाया। निट्ज लैब ने इस मौके पर ना सिर्फ लक्की ड्रा कूपन भी निकाले बल्कि सालगिरह पर हाजिर होने वाले ग्राहकों को एक्सकलुसिव पैकेज भी ऑफर किए। सालगिरह पर आने वाले ग्राहकों को ऐसे कूपन भी दिए गए जो साल भर विभिन्न सौंदर्य सेवाऐं लेने पर ग्राहकों को 25 फीसदी छूट प्रदान करेंगे। सालगिरह के असवर पर मौजूद रहने वाले ग्राहकों सरप्राइज गिफ्ट भी दिए गए।
केक काटने के बाद निट्ज ब्यूटी लैब की डायरैक्टर नीतू ठाकुर ने कहा कि सैलून की पहली सालगिरह का मौका उनके लिए बहुत ही खास है। यह बताता है कि उनके ब्यूटी सैलून ने साल भर ना सिर्फ अपने ग्राहकों का दिल जीता बल्कि अपने सैलून की खास किस्म की ब्यूटी सर्विसेज को भी बहुत ही अपग्रेड किया। खास किस्म के कोरियन फेशियल, पैडिक्योर, मैनीक्योर, हेयर स्पा, हेयर ट्रीटमेंट्स में दुबई जैसी ब्यूटी ट्रीटमेंट्स का फ्यूजन भी किया गया। नेल आर्टस हो या आंखों का मेकअप हर चीज लड़कियों, महिलाओं की खूबसूरती में निखार लाने का काम करता है। नीतू ने बताया कि उनके सैलून में एक खास किस्म की सेवा की शुरुआत की गई है जिसमें ब्यूटी सर्विसेज को मोबाइल फोन की तरह रिचार्ज भी कर सकेंगे। रिचार्ज खत्म होने पर कूपन में पसंद का पैकेज ले सकेंगे और मनचाही सौंदर्य सेवा हासिल कर सकेंगे।
निट्ज लैब की को-डायरैक्टर हुस्नूर ने इस मौके पर कहा कि उनके सैलून में दुल्हनों के लिए भी खास किस्म के पैकेज लान्च किए गए हैं। दुल्हनों के मेकअप से लेकर नेल आर्ट, और प्री-ब्राइडल के कोंबो ऑफर दुल्हन को खूबसूरत भी बनाएंगे और दुल्हन भविष्य में भी सैलून के फैमिली मैंबर की तरह सेवाऐं भी हासिल कर सकेगी।


