मोदी सरकार और ईडी के खिलाफ चंडीगढ़ कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन….
चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज अपने प्रदेश अध्यक्ष हरमोहनिंदर सिंह लक्की के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ सेक्टर-35, चंडीगढ़ में एक जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में पार्टी के झंडे और तख्तियां लेकर भाग लिया, जिन पर लिखा था— “मोदी जब-जब डरता है, ईडी को आगे करता है। सच का बोल बाला, बीजेपी, ईडी का मुंह काला। सत्य जीत गया, झूठ की हार हुई। जब जब मोदी डरता है, पुलिस को आगे करता है इत्यादि नारों के साथ प्रदर्शनकारी भाजपा कार्यालय सेक्टर-33 तथा ईडी कार्यालय की ओर कूच कर रहे थे, लेकिन चंडीगढ़ पुलिस द्वारा भारी पुलिस बल की तैनाती और बैरिकेडिंग के चलते उन्हें रास्ते में ही रोक दिया गया। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता वहीं डटे रहे और मोदी सरकार व ईडी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते रहे।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एच.एस. लक्की ने कहा कि मोदी सरकार पूरी तरह से बदले की राजनीति पर उतर आई है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक विरोधियों की आवाज दबाने के लिए झूठे और फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामला इसका जीता-जागता उदाहरण है, जिसमें कांग्रेस की वरिष्ठ नेता श्रीमती सोनिया गांधी, श्री राहुल गांधी और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को बेबुनियाद आरोपों में फंसाने की कोशिश की गई।
एच.एस. लक्की ने कहा कि कल राउस एवेन्यू कोर्ट के फैसले ने यह साबित कर दिया है कि आज भी इस देश में न्याय जीवित है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जहां एक ओर मोदी सरकार की बदले की राजनीति के खिलाफ यह प्रदर्शन कर रही है, वहीं ईडी को भी यह स्पष्ट संदेश देना चाहती है कि वह किसी राजनीतिक दल का औजार बनकर काम न करे, बल्कि कानून के दायरे में रहकर निष्पक्षता और न्याय की स्थापना के लिए कार्य करे।
उन्होंने आगे कहा कि वर्षों के संघर्ष के बाद इस मामले में आया यह फैसला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए अत्यंत संतोष और खुशी का विषय है। इससे न केवल सच्चाई की जीत हुई है, बल्कि मोदी सरकार का असली चेहरा भी जनता के सामने बेनकाब हुआ है। इसी खुशी के माहौल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मौके पर मिठाइयां भी बांटी गईं।
एच.एस. लक्की ने कहा कि पिछले कई वर्षों से कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क से लेकर संसद तक लगातार संघर्ष कर रहे थे। आज उनके लिए यह खुशी का अवसर है और ऐसे अवसर पर मिठाई बांटना स्वाभाविक है। उन्होंने दशहरे का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले जलाने के बाद खुशी में मिठाइयां बांटी जाती हैं, उसी तरह आज मोदी सरकार और ईडी के खिलाफ संघर्ष में सच्चाई की जीत पर मिठाई बांटना बनता था।
इस प्रदर्शन में सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी, पवन शर्मा, डिप्टी मेयर तरुना मेहता, पार्षद गुरप्रीत गाबी, कांग्रेस नेता नरिंदर नंदी, सुरजीत ढिल्लों, राजदीप सिद्धू, अमन विपणनजोत, धर्मवीर, राजीव मोदगिल, विक्रम चोपड़ा, जाहिद परवेज खान, रमेश आहूजा, अच्छे लाल गौड़, राजीव शर्मा, अजय शर्मा, अमन स्लैच, सोनिया जायसवाल, प्रवीण शर्मा, राहुल, रमेश गुप्ता, बिंदु ठाकुर, गुरचरण सिंह, ममता डोगरा, विक्टर सिद्धू, सर्वजीत कौर, कविता, बलविंदर कौर, सुनील सूद, सुभाष पॉल, लेख पाल, राजेंद्र कुमार नीटू, अजय कुमार, अमृत लाल, कुलदीप, नरेश गोल्डी, वासुदेवन, महेश शर्मा, अजीत चौहान सहित अनेक वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
H s Lucky President Chandigarh Pradesh Congress Committee


