वूमेन एंड चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी, सेक्टर 45-डी, चंडीगढ़ संस्था द्वारा 50 ज़रूरतमंद स्कूली बच्चों को गर्म स्वेटर वितरण किए गए…..
वूमेन एंड चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी, सेक्टर 45-डी, चंडीगढ़ संस्था की संस्थापक एवं अध्यक्षा पूजा बक्शी के नेतृत्व में आज समाज सेवा से जुड़े एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सरकारी हाई स्कूल, सेक्टर 46-सी, चंडीगढ़ के 50 ज़रूरतमंद विद्यार्थियों को गर्म स्वेटर वितरित किए गए।
संस्था की संस्थापक एवं अध्यक्षा पूजा बक्शी ने बताया कि संस्था कई वर्षों से चंडीगढ़ और पंजाब के कई क्षेत्रों में सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है और सर्दी से बचने के लिए जरुरतमंदों तक गर्म कपड़े, कम्बल आदि लोगो तक पहुंचाया जाता रहता। संस्था का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना, बच्चों को शिक्षा सामग्री सहायता प्रदान करना तथा हर ज़रूरतमंद तक सहयोग पहुँचाना है। कोई भी व्यक्ति सहयोग की आवश्यकता होने पर संस्था से संपर्क कर सकता है। संस्था हर संभव मदद करने का निरंतर प्रयास करती है।
कार्यक्रम में सरकारी हाई स्कूल, सेक्टर 46-सी के प्रिंसिपल राजिंदर सिंह उपस्थित रहे। संस्था की टीम ने शॉल और फूलों का गुलदस्ता देकर प्रिंसिपल राजिंदर सिंह का मान सम्मान किया। प्रिंसिपल राजिंदर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि—“इस प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ समाज में सहयोग की भावना को भी मज़बूत करते हैं। संस्था द्वारा किया गया यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है।” कार्यक्रम को सफल बनाने मे समाजसेवी कृपाल सिंह कटारिया का विशेष सहयोग रहा। संस्था की ओर से कृपाल सिंह कटारिया का हार्दिक धन्यवाद किया। संस्था ने कहा कि आगे भी इसी प्रकार समाज हित में ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे और कड़ाके की ठंड से बचने के लिए जरूरतमंदों को कम्बल भी बांटे जाएंगे।
इस अवसर पर संस्था की टीम से सलाहकार ओम प्रकाश पुष्पाकर, पर्यावरण एक्टिविस्ट नरेश कोहली, वरिंदर पापला, सदस्य राकेश कुमार गुप्ता , कार्यकारणी सदस्य सुखविंदर कौर धीमान, रीटा शर्मा इमोशनल फ्रीडम स्पेशलिस्ट, अंजना, मीणा,सचिव गुरदीप कौर, अंकिता और वॉलंटियर पूजा, नीतिका, आयुषी,लवली, महिमा और विद्यालय का स्टाफ भी उपस्थित रहा और इस सामाजिक पहल में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।


