देवउठनी एकादशी के अवसर पर खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया…
खाटू श्याम महिला मंडल, सैक्टर 7/B, चण्डीगढ द्वारा रामलीला ग्राउंड, सैक्टर 7/B. चण्डीगढ मे गढ़वाल भ्रातु मंडल रामलीला एवं दशहरा कमेटी, (रजि.), सैक्टर 7 चण्डीगढ के सहयोग से देवउठनी एकादशी के अवसर पर खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से श्री श्याम संकीर्तन मनाया गया।
इस अवसर अखड ज्योत,भव्य दरवार और खाटू श्याम बाबा जी का अलौकिक श्रृंगार फूलों से किया गया
श्री श्याम संकीर्तन मे गुणमानकर्ता आकाश शर्मा प्रेम হাज (चण्डीगढ़) एंड पार्टी द्वारा श्याम के भजनों की प्रस्तुति दी गई
श्री श्याम संकीर्तन मे उपरांत आरती कर 56 भोग का प्रसाद और भंडारा वितरित किया गया


