गुरु नानक देव जी का प्रकोटत्स्व देश भर के गुरुद्वारों में धूमधाम से मनाया जाएगा….
गुरु नानक देव जी का प्रकोटत्स्व देश भर के गुरुद्वारों में धूमधाम से मनाया जाएगा। इसी कड़ी में मोहाली स्थित गुरुद्वारा धन्ना-भगत से एक नगर कीर्तन 2 नवंबर को निकाला जाएगा जो सुबह 10.30 A.M. से शाम 17.30 P. M. चलेगा। एयरोसिटी के ब्लॉक ए ब्लॉक डी और ब्लॉक सी से होता हुआ लोगों को कृतार्थ करता हुआ वापस गुरुद्वारा साहब में समाप्त होगा। एयरोसिटी निवासी सेवादार सरदार अमरजीत सिंह ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि वह सेवा का यह काम कर पा रहे है। साथ ही उन्होंने सभी को इस नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।


