लाइव कैलेंडर

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

LIVE FM सुनें

India News24x7 Live

Online Latest Breaking News

ट्राईसिटी वासियों हो जाएं तैयार-जलपरियां ट्राईसिटी में मचाने आ रही हैं तहलका…

चंडीगढ़( ):-चंडीगढ़ शहर देश का पहला और एकमात्र शहर बनने जा रहा है, यहां देश का सबसे बड़ा और अपनी तरह का पहला “जलपरी कार्निवाल” लगने जा रहा है। जिसमे विदेशी सी स्कूबा डाइवर्स अपनी कलाबाजियों और करतबों से विजिटर्स को आकर्षित और रोमांचित करेंगे। लगभग 20 सदस्यों का यह दल पूरी तरह से प्रशिक्षित और मान्यता प्राप्त हैं।

कार्निवाल का प्रवेश द्वार ही आकर्षक और भव्य है। जलपरियों के कट आउट के विशाल होर्डिंग्स बरबस ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। प्रवेश द्वार से एंटर करते ही लोगों को जलपरियों की अठखेलियाँ करते की झलक देखने को मिलेगी।

हाउसिंग बोर्ड लाइट पॉइंट दशहरा ग्राउंड में 07 अगस्त 2025 से लगने जा रहे “जलपरी कार्निवाल” के बारे में अधिक जानकारी देते हुए अपेक्स इंटरनेशनल के संचालक सुनील गोयल और अलंकेश्वर भास्कर ने बताया कि उनका सदैव प्रयास रहता है कि शहरवासियों को हमेशा ही कुछ अलग और नयापन दिया जाए। इसी के मद्देनजर इस बार मरमेड यानि जलपरी कार्निवाल लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि जलपरी ( Mermaid) एक काल्पनिक जलीय जीव है जिसका सिर एवं धड़ औरत का होता है और निचले भाग में पैरों के स्थान पर मछली की दुम होती है। जलपरियां कईं कहानियों व दंत कथाओं में पाई जाती है। इनके बारे में जानने और देखने के लिए लोगों में हमेशा ही रोमांच और उत्सुकता बनी रहती है। लोगों की इसी उत्सुकता को पूरा करेगा यह जलपरी कार्निवाल। यहां ट्रेंड 20 से अधिक विदेशी सी स्कूबा डाइवर्स अपनी कलाबाजियों और करतबों से कार्निवाल में आने वाले विजिटर्स को रोमांचित और आकर्षित करेंगे। उन्होंने बताया कि जलपरी कार्निवाल का शुभारंभ कल वीरवार, 07 अगस्त 2025 को हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी और चण्डीगढ भाजपा इकाई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय टण्डन अपने कर कमलों से करेंगे।

अलंकेश्वर भास्कर ने बताया गया कि 60×120 फ़ीट वाले डोम में 6 बॉक्स तैयार किये गए हैं। जिनमें यह विदेशी सी डाइवर्स अपनी परफॉर्मेंस देंगे।

इसके अलावा कार्निवाल में झूलों के साथ साथ बच्चों के खेल खिलौने का सामान उपलब्ध रहेगा।मेले का मुख्य आकर्षण भव्य प्रवेश द्वार और झूले रहेगा।कार्निवाल में खरीदारी के लिए होम डेकोर, फर्नीचर, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, फ़ूड स्टाल्स आदि के स्टाल भी लगाए गए हैं। वहीं कार्निवाल में बच्चों और बड़ों के लिए फेमस करैक्टर के कट आउट्स के साथ सेल्फी लेने का भी विशेष प्रबंध किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि जायंट व्हील,कोलम्बस बोट, डायना कार्टर, कैटरपिलर, ब्रेक डांस,बोटिंग जैसे रूटीन झूले तो हैं ही, इसी के साथ साथ झूलों में मुख्य आकर्षण पहली बार विदेशी झूले डबल डिस्क और स्ट्राइकिंग कार शामिल किए गए है।

कार्निवाल में रोजाना शाम को स्टेज परफॉर्मेंस भी रहेंगे। जिसमे पब्लिक से कोई भी अपनी कला प्रतिभा को पेश कर सकता है।

कार्निवाल के आयोजकों ने आगे बताया कि कार्निवाल में सुरक्षा के मद्देनजर प्राइवेट सुरक्षा कर्मी, अग्निशमन यंत्र और सी सी टी वी लगाए गए हैं।