हिम एकता वेलफेयर महासंघ सीईटी के विधार्थीयों के लिए लगाएगा सर्व सांझा लंगर ओर करेगा पौधा रोपण….
पंचकूला ,( ):-हिम एकता वेलफेयर महासंघ रजि पंचकूला द्वारा रविवार को हरियाली तीज पर एक पौधा कारगिल युद्ध के शहीदों के नाम का लगाया जाएगा। ओर विशेष रूप से जो बच्चे सीईटी का पेपर सुबह शाम का देने आएं हैं। उन बच्चों व उनके अभिभावकों के लिए पंचकूला में सेक्टर 26 में सरकारी स्कूल के पास सिद्ध सर्व सांझा लंगर का आयोजन किया जाएगा। वैसे भी यहां अभी मार्केट भी डिवेलप हुई है। यहां खानें पीने की सुविधा नाममात्र ही है। इसलिए सर्व सांझा लंगर सेवा लगाई जायेगी। इसके अलावा सरकार भी इन सीईटी विद्यार्थियों के लिए विशेष बस सुविधा भी मुहैया करवाई जा रही है। तो कम से कम सामाजिक या धार्मिक संस्थाओं को भी इन बच्चों के बारे में जितना हो सके करना चाहिए।
ओर अश्वनी शर्मा व विक्रांत ने बताया कि इस दिन अंवाले के पौधों का रोपण भी कारगिल के शहीदों के नाम का लगाया जायेगा।



