मैडम क्यूरी विज्ञान केन्द्र, चण्डीगढ़ द्वारा कुम्बड़ा, सेक्टर-68, मोहाली में पिछले वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बच्चों के लिए दो दिवसीय समर कैंप का आयोजन,…
मैडम क्यूरी विज्ञान केन्द्र, चण्डीगढ़ द्वारा कुम्बड़ा, सेक्टर-68, मोहाली में पिछले वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बच्चों के लिए दो दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में चंडीगढ़ ट्राइसिटी के कई जगहों से तकरीबन पचास बच्चों ने हिस्सा लिया। कैंप में अनेक सांस्कृतिक व वैज्ञानिक गतिविधियाँ जैसे पेंटिंग, नृत्य, गीत-संगीत, नाटक, महान वैज्ञानिकों की जीवन पर चर्चा तथा विज्ञान के प्रयोग इत्यादि बच्चों को सिखाई गईं।
इस कैंप का समापन कार्यक्रम वाल्मीकि मंदिर कुम्बड़ा के प्रांगण में आयोजित किया गया। समापन कार्यक्रम में बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से विज्ञान के प्रयोग करके दिखाए तथा गीत-संगीत एवं नाटक (पर्यावरण संरक्षण) के माध्यम से सभी को वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि *प्रोफेसर राजीव कापड़ी* (_IISER, मोहाली_), अतिथि के रूप में *डॉ. पंकज कुशवाहा* (सहायक प्रोफेसर, _IISER मोहाली_) और वक्ता के रूप में *डॉ. मानवेन्द्र नाथ बेरा* (सहायक प्रोफेसर, _IISER मोहाली_, व सचिव मंडली सदस्य, _ब्रेकथ्रू साइंस सोसाइटी_ व मार्गदर्शक मंडली सदस्य, _मैडम क्यूरी विज्ञान केंद्र_) शामिल रहे। इस कार्यक्रम का संचालन मैडम क्यूरी विज्ञान केन्द्र चण्डीगढ़ के अध्यक्ष *राम सागर साहनी* ने किया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में शामिल सभी से विज्ञान एवं संस्कृति से अपना जुड़ाव रखने और बच्चों को ऐसी गतिविधियों में ज़्यादा से ज़्यादा शामिल कराने की अपील की। डॉ. एम एन बेरा ने वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाते हुए समाज में फैली कुसंस्कृति व अंधविश्वास आदि से लड़कर एक बेहतर माहौल बनाने पर ज़ोर दिया। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में समर कैंप में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
द्वारा
विजय कुमार
सचिव
मैडम क्यूरी विज्ञान केंद्र, चंडीगढ़


