पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्नंलानंद सरस्वती जी महाराज के 83 में जन्म दिवस पर श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 में रुद्राभिषेक….
पुरी पीठाधीश्वर श्री मज्जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्नंलानंद सरस्वती जी महाराज के 83 में जन्म दिवस पर श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 में रुद्राभिषेक एवं गुरुदेव का पूजन किया गया। इस मौके पर चना और हलवा का प्रसाद सभी गुरु भक्तों द्वारा वितरण किया गया तथा मंदिर भवन के बाहर लंगर भी बांटा गया।
इस मौके पर श्री सनातन धर्म सभा मंदिर सभा सेक्टर 46 से अध्यक्ष जितेंद्र भाटिया और महासचिव डीडी शर्मा तथा पूरी पीठ की चंडीगढ़ शाखा के अध्यक्ष पूर्ण चंद्र, उपाध्यक्ष रमेश सिंगला, सचिव विजय शर्मा, महामंत्री प्रवीण कुमार तथा भी खास तौर पर उपस्थित हुए और उन्होंने पीठाधीश्वर श्री मज्जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्नंलानंद सरस्वती जी महाराज की तस्वीर को पुष्प पहना कर श्रद्धांजलि दी और उनकी दीर्घायु के लिए भगवान के आगे प्रार्थना की।


