लाइव कैलेंडर

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

LIVE FM सुनें

India News24x7 Live

Online Latest Breaking News

बिजली की समस्या को लेकर निजी बिजली कंपनी सीपीडीएल के डायरेक्टर को मिले सीनियर डिप्टी मेयर ओर डिप्टी मेयर…

आज चंडीगढ़ के सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी ओर डिप्टी मेयर तरुणा मेहता चंडीगढ़ में बिजली की सर्विस देने वाली निजी कंपनी सीपीडीएल के डायरेक्टर अरुण कुमार वर्मा को मिले।

बिजली विभाग की निजी कंपनी सीपीडीएली के डायरेक्टर अरुण कुमार वर्मा शहर में बिजली विभाग से आ रही दिक्कतों ओर समस्याओं को अवगत कराते हुए जसबीर बंटी ओर तरुणा मेहता ने कहा कि इस गर्मी के सीजन में शहर में लग रहे बिजली के कटो शहरवासी परेशान हो रहे है। हेल्पलाइन नंबर से लोग अवगत नहीं है, सब स्टेशनों के हेल्पलाइन नंबर या तो मिलते नहीं है या फोन उठाते नहीं है। हमने पेड़ कटवाने हो तो बिजली विभाग ओर नगर निगम के अधिकारों में भी पुख्ता तालमेल नहीं बन पा रहा है। एरिया के पार्षदों के साथ एसडीओ ओर जेई के साथ बहुत अधिक तालमेल की आवयश्कता है।

इस पर आश्वासन देते हुए सीपीडीएल के निदेशक ने कहा कि एक फरवरी से हमने शहर की बिजली व्यवस्था को संभाला है। अगले दो तीन महीने के भीतर मूलभूत मुद्दों ओर आ रही समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। कर्मचारियों की कमी भी एक वास्तविकता है, लेकिन आउटसोर्सिंग सहित नई भर्ती के माध्यम से इसे दूर करने की कोशिश की जा रही है।

सेक्टर 42, 36, 30 ओर 20 के साथ साथ कई अन्य क्षेत्रों की सेवा करने वाले डिवीजन नंबर चार, नौ दस को मैनपावर के माध्यम से मजबूत किया जा रहा है, उन्हें अधिक कर्मचारियों की आवश्यकता है उसे भी सुनिश्चित किया जाएगा। कर्मचारी अधिक उत्तरदायी होंगे यह भी सुनिश्चित किया जाएगा। किसी भी शिकायत या मुद्दे को हल करने के लिए अलग अलग जगहों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। आगे निदेशक ने कहा कि शट डाउन के बारे में अलर्ट देने और शिकायतों को दूर करने के लिए लिए सभी पार्षदों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा। सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी ओर डिप्टी मेयर तरुणा मेहता ने कहा कि हम जनता द्वारा चुने हुए नुमाइंदे है और आपका काम शहर की जनता को बेहतर सर्विस प्रदान करना है शहरवासियों को आने वाली किसी भी तरह की परेशानियों को दूर करने के लिए हर प्लेटफार्म में बात उठाते रहेंगे।