॥श्री भागवत भगवान की जय ॥

पूर्णमासी भंडारा कमेटी एवं विश्वकर्मा जी सेवा समिति भंडारा के सहयोग से श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ बलटाना में चल रहा है जिसमें जाने का अवसर प्राप्त हुआ एवं कथा ब्यास स्वामी श्री निवासा चार्य जी महाराज संस्थापक संस्कृत गुरुकुल माता मनसा देवी परिसर के ब्यास पीठ से आशीर्वाद लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ॥
खास बात यह है की जो सनातम धर्म की संस्कृति जो दिन प्रतिदिन धूमिल होती जा रही है जो संस्कृत गुरुकुल के माध्यम से काफ़ी संख्या में बच्चों को सनातन की शिक्षा दें रहे है जो काबिल्य तारीफ है ॥
🚩जय श्री राम 🚩
🚩जय परशुराम🚩