महान गायक अभिनेता किशोर कुमार की पूनय तिथि पर श्रद्धांजलि के तौर पर एक संगीत मयी संध्या का आयोजन किया जाएगा…
सुरसरगम कला मंच चंडीगढ़ की ओर से गौरमेंट आर्ट गैलरी सैक्टर 10 चंडीगढ़ में १३ अक्टूबर को शाम ४.३० रात ८.३० तक महान गायक अभिनेता किशोर कुमार की पूनय तिथि पर श्रद्धांजलि के तौर पर एक संगीत मयी संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसका शीर्षक “आये तुम याद हमें – ५” है।
इस संध्या में महान् गायक मोहम्मद रफ़ी और मुकेश जी का एक-एक गीत पेश कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस कार्यक्रम में आकाशवाणी चंडीगढ़ से रमेश कपूर और 2012 के जी टीवी के सारेगामा की फाइनलिस्ट और 2013-14 में दूरदर्शन पर हुए देश की आवाज कनटैसट की विजेता कुमारी किरण सचदेव इस कार्यक्रम में विषेश अतिथि के तैर पर शामिल होंगी और दो गीत भी पेश करेंगी। कार्यक्रम के दौरान दर्शकों से कुछ फिल्मी सवाल भी पूछे जाएंगे और हर ठीक उत्तर पर एक ईनाम भी दिया जाएगा।इसी कार्यक्रम में भारतीय सिनेमा पर एक डाक टिकट प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
औरगनाईजिंग सैकटरी
किशोर कुमार शर्मा (क्विज़ मास्टर)