कंगना रनौत की बेतुका बयान बाजी भाजपा रणनीति का हिस्सा: प्रेम गर्ग…
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेम गर्ग ने कंगना रनौत के बेतुके बयान पर उसे आड़े हाथ लेते हुए भर्त्सना की और कहा के कंगना रनोट भाजपा की किसान विरोधी राजनीति का चेहरा है। आम आदमी पार्टी द्वारा आज एक विरोध प्रदर्शन सेक्टर 11- 15 के शहीद भगत सिंह चौक पर आयोजित किया गया।यह विरोध प्रदर्शन भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा पिछले दिनों किसानों के विरोध में दिए गए बयान को लेकर था। विरोध प्रदर्शन के दौरान उपस्थितों को संबोधित करते हुए आप नेता प्रेम गर्ग ने सांसद कंगना रनौत की आलोचना करते हुए कहा कि बार-बार उसके द्वारा किसानों का अपमान किया जाना भाजपा की रणनीति का हिस्सा है जिससे बार बार पल्ला झाड़कर भाजपा अपना बचाव नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि जहां एक और अपनी मांगों को लेकर 750 से भी ज्यादा किसानों ने अपनी शहादत दी और भाजपा नेतृत्व ने किसानों के आक्रोश के सामने अपने हथियार डालते हुए तीनों काले कानून वापस लिए थे, वहीं कंगना रनौत द्वारा पहले भी उनके बारे में अपमानजनक टिप्पणियां की गई थी और किसानों को अलगाव बादी, आतंकवादी तक कहा था। बावजूद इसके भाजपा ने उसे इनाम स्वरूप मंडी से टिकट देकर सांसद बनवाया। उन्होंने कहा कि यह कैसे संभव है कि कंगना रानौत कोई भी बयान बाजी करें और भाजपा की इसमें सहमति न हो। उन्होंने कहा कि यह भाजपा द्वारा किया गया प्रयोग है जो उसे आने वाले हरियाणा चुनाव में भारी पड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि हरियाणा चुनाव को देखते हुए तथा किसानों में बीजेपी व उसके संसद के प्रति उपजे विरोध को देखते हुए अब भाजपा कंगना के इस बयान से अपना पाल झाड़ रही है।
श्री गर्ग ने आगे कहा कि भाजपा नेतृत्व व कंगना रनौत को सार्वजनिक तौर पर इस बयान बाजी के लिए किसानों से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि यह न सिर्फ देश के अन्नदाता का अपमान है बल्कि पूरे देश का अपमान है और देश का हर आम नागरिक इसे कतई स्वीकार नहीं करेगा। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा व कंगना के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उसके ख़िलाफ़ करवाई की माँग की।