ढोल , भांगड़ा एवम गिद्धा के साथ रेनबो लेडीज क्लब ने मनाया गया तीज का त्योहार….
सैकटर 17 चंडीगड़ के आउटलैट पर तीज का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया गया जिसमे 50 से अधिक महिलाओ ने हिसा लिया बेस्ट तीज क्वीन का भी चयन किया गया । सभी महिलाओ के लिए ड्रेस कोड हरा एवम पंजाबी रखा गया था। जिसमे सभी महिलाए पारंपरिक वेषभूषा मे बहुत हि सुन्दर लग रही थी। कार्यकर्म में शोरुम को बहुत ही सूंदर एवं पंजाब के कल्चर जैसा सजाया गया था ऐसा लग रहा था की हम पंजाब के किसी गांव में आ गए हो | रेनबो लेडिज क्लब की प्रधान श्री मति पूनम सहगल उपप्रधान ज्योति सहगल ने बताया कि इसका आयोजन सैनको जवेलरस एंव रेनबो क्लब के सहयोग से किया गया । कलब की महिलाओं ने पंजाबी गानो एवम ढोल पर खूब डांस किया |
इस कार्यक्रम में बहुत सी महिलाओ ने स्टेज पर अपना हुनर दिखाया किसी ने गिद्दा किया तो किसी ने भंगड़ा । सभी महिलाओ को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया गया | इस मोके पर कई तरह की प्रतियोगिताएं , गेम्स , क्विज आदि भी खेले गए । कई तरह के टाइटल्स एवम सबटॉटल्स भी दिए गए। इस त्योहार को लेकर महिलाओ में काफी उत्साह नजर आ रहा था। कई महिलाओ ने तो कई दिन पहले से ही गिद्धे की तयारी शुरू कर दी थी। ऊषा गर्ग , कमलेश गेरा, द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर सैनको जवेलरस की हैड मैनेजर हरमन, भी मोजूद रहे।
इसके साथ ही सटार आफ टृाइसिटी की पृधान पृति अरोड़ा , एंव रेनबौ कलब की गरिमा , पारीका सहगल, पारुल, रीटा वेदी , सुधा गुपता एंव अनय सदसय मौजूद रहे। सभी महिलाओं ने एक दूसरे को तीज की शुभकामनाएं दी। सहगल ने बताया की रेनबो क्लब ट्राईसिटी का पहला ऐसा क्लब है जहा समय समय पर हर तरह के कार्यक्रम जैसे सामाजिक , धार्मिक , एवं सांस्कृतक कार्यक्रम होते रहते है |