India News24x7 Live

Online Latest Breaking News

पंचकूला का औद्योगिक क्षेत्र पूरी तरह से लाचार और लावारिस दिखाई देता है: प्रेम गर्ग….

पंचकूला,5 अगस्त। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेम गर्ग का कहना है कि पंचकूला का औद्योगिक क्षेत्र आज पूरी तरह से लाचार, असहाय और लावारिस सा दिख रहा है। इसकी हालत दिन प्रतिदिन और खस्ता होती जा रही है। मगर राज्य सरकार को बार बार ध्यान दिलाये जाने के बावजूद उसकी ओर से इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाये जा रहे। बरसात के दिनों में तो यहां के हालात और भी ज्यादा खराब हो जाते हैं।

आज औद्योगिक क्षेत्र का दौरा करने के बाद प्रेम गर्ग ने कहा कि यहां की हालात काफी दयनीय है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के राजस्व में सबसे ज्यादा कर देने वाला यह औद्योगिक क्षेत्र मूलभूत सुविधाओं के लिए ही तरस रहा है। यहां की अंदरुनी सडक़ें ही इसकी दास्तां ब्यान करने के लिए काफी हैं। उन्होंने कहा कि अगर आप औद्योगिक क्षेत्र में अपने किसी भी तरहत के वाहन से जाना चाहे तो जाना आसान नहीं है,क्यांकि ये जगह जगह से टूटी पड़ी हैं और बरसात के चलते इनमें जगह जगह पानी भरा पड़ा है। नये पुराने वाहनों की हालत गडढ़़ों में उतार चढ़ाव के चलते काफी खराब हो जाती है। ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता कि कहां सडक़ है और कहां पर गडढ़़ा है। उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी के मुताबिक यहां के कारोबारी बार बार सरकार से यहां की सडक़ों,बिजली और स्ट्रीट लाईट की शिकायते करते रहते हैं,मगर उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि बाहर का कोई व्यवसायी यहां आकर अगर ऐसे हालात देखेगा तो यहां कैसे अपने कामकाज के लिए आयेगा।

लाइव कैलेंडर

September 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  

LIVE FM सुनें