डड्डू माजरा में मनीष तिवारी की जीत का जशन मनाया….
चंडीगढ़:–चंडीगढ़ संसदीय सीट से कांग्रेस से मनीष तिवारी की जीत का जश्न परिणाम आने के तीन दिन बाद भी थम नही रहा है। कांग्रेस समर्थको द्वारा ढोल की थाप पर नाच गाकर और मिठाईयां बांट कर जीत के जश्न को दोगुना किया जा रहा है।
डड्डू माजरा में भी मनीष तिवारी के सांसद बनने पर जीत का जशन मनाया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थको द्वारा आयोजित ऐसे ही एक कार्यक्रम में सांसद मनीष तिवारी की सुपुत्री इनाका तिवारी भी शामिल हुई। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से लाद दिया। गुरुद्वारा साहिब और मंदिर में ले जाकर माथा टेका गया और सिरोपा भेंट किया गया। इस दौरान इनाका तिवारी ने नेताओं और कार्यकर्ताओं संग मिलकर सभी मे लडडू बांटे और सब का मुंह मीठा करवाया। इनाका तिवारी ने कहा कि 10 साल बाद शहर में बदलाव आया है, अब जल्द शहरवासियों की समस्याओं का निवारण होगा। शहर की मुख्य समस्यायों को प्राथमिकता के आधार हल करवाया जाएगा। इस दौरान ब्लॉक नंबर 26 के ब्लॉक प्रेसिडेंट हरविंदर सिंह प्रिंस सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि एरिया में 80 फीसदी के साथ दूसरे स्थान पर रहा