लाइव कैलेंडर

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

LIVE FM सुनें

India News24x7 Live

Online Latest Breaking News

शहरवासियों खुद को अकेला मत समझना, न्यू कांग्रेस पार्टी आपकी आवाज़ है, और आप न्यू कांग्रेस पार्टी की ताक़त : एडवोकेट विवेक हंस गरचा…

चंडीगढ़ 11 मई 2024. चंडीगढ़ संसदीय उम्मीदवार एवं न्यू कांग्रेस पार्टी (NCP) सुप्रीमो एडवोकेट विवेक हंस गरचा का कांग्रेस व भाजपा पर जबरदस्त हमला करते उन्होंने चंडीगढ़ शहर की जनता से अपील करते कहा कि INDIA गठबंधन से ईमानदारी की कोई उम्मीद मत रखना, ये वही लोग हैं जिन्होंने देश को और देश की जनता को 70 साल लूटा, इन्हें देश का या देश की जनता का विकास नहीं, अपने परिवारवाद का विकास चाहिए। केजरीवाल वही व्यक्ति है जिसने देश की जनता को कांग्रेस मुक्त भारत का सपना दिखाया था। लेकिन आज अपनी कुर्सी बचाये रखने के लिए वही आम आदमी आज कांग्रेस के साथ हाथ मिलाकर खास आदमी की भूमिका निभा रहा है।

तानाशाह के हर फ़रमान से, जनता की आवाज़ दबाने की हर कोशिश से हमें लड़ना है। आपके लिए, मैं एडवोकेट विवेक हंस गरचा और “न्यू कांग्रेस पार्टी” लड़ते आ रहे हैं, और आगे भी लड़ेंगे। आज देश में किन मुद्दों पर विचार-विमर्श होना चाहिए, ये आप अच्छे से जानते हैं क्योंकि सरकार की हर ग़लत नीति का असर आपके जीवन पर पड़ रहा है।

हम सरकार से जनता के सवालों के जवाब माँगना चाहते हैं, लेकिन आप सब ने देखा कैसे सरकार ने विपक्ष के लोगों को कैसे निलंबित करवाया, हमारे द्वारा विरोध करने पर मुझ पर केस डाले गये और कल जब चर्चा हुई भी तो सरकार ने साफ कहा कि ‘महंगाई जैसी कोई समस्या है ही नहीं’!

अपने आपको आम आदमी बताने वाले केजरीवाल जिन्होंने देश की जनता को कांग्रेस मुक्त राष्ट्र का ख्वाब दिखाया, आज अपनी कुर्सी बचाने के लिए केजरीवाल ने कांग्रेस से गठबंधन कर ये साबित कर दिया कि उन्हें अपनी कुर्सी बचानी है। आम आदमी से उन्हें कोई लेना देना नहीं। आम आदमी का सहारा लेकर खास आदमी की गोद में बैठ गये केजरीवाल।

देश बेरोज़गारी की महामारी से जूझ रहा है, करोड़ों परिवारों के पास स्थिर आय का कोई साधन नहीं बचा। लेकिन सरकार सिर्फ़ एक ‘अहंकारी राजा’ की छवि चमकाने में अरबों रुपए फूंक रही है। चंडीगढ़ में भी युवाओं को भाजपा संसद की शह पर उछलने वाले सड़क छाप बदमाशों द्वारा गुंडागर्दी कर आउट सोर्स कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा रहा है और भाजपा के दलालों द्वारा लाखों रूपये रिश्वत लेकर 10–20 साल पुराने कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का सिलसिला लगातार जारी है और नई भर्तियां गैर – कानूनी तरीके से कर रहें हैं। जिसमें कई उच्च – अधिकारी भी लिप्त हैं।

एडवोकेट विवेक हंस गरचा ने कहा कि कांग्रेस व भाजपा एक सिक्के के दो पहलू हैं भाजपा व कांग्रेस कॉलोनीयों के वोटरों को अपने फायदे के लिए वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करते रहे हैं। उन्होंने कॉलोनीयों और गाँव वासियों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए कोई उचित कार्य न करके लोगों को झूठे आश्वासन दिए और अपनी कार्य अवधि के दौरान दिल्ली में अपने मंत्री पद का मजा लूटते रहे।

एडवोकेट विवेक हंस गरचा ने कहा कि सांसद में कांग्रेस व भाजपा ने आज तक दलितों के लिए कोई भी न्यायकारी मुद्दा नहीं उठाया। वर्तमान भाजपा सांसद किरण खैर कॉलोनीयों और गावों की सुध – बुध लेने नहीं गई। वे तो फ़िल्म उद्योग की काल्पनिक दुनिया में रहती थी।

एडवोकेट विवेक हंस गरचा की दलितों से अपील कांग्रेस व भाजपा जैसे लोग 77 सालों में आपको दलित होने का प्रमाण पत्र जारी ना करवा पाये। उनके किसी बहकावे में आकर वोट मत करना। याद रखना 2009 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याक्षी पवन बंसल को मौलिजागरा दलित युवक द्वारा एस.सी सर्टिफिकेट की बात करने पर मौलिजागरा के युवक को मौजूदा कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा थपड़ मारा गया था। अगर दलितों तुम थपड़ खाना चाहते हो तो बार – बार कांग्रेस व भाजपा को वोट दो क्योंकि ये वही लोग हैं जो सत्ता में आने के बाद तुम्हारे बच्चों पर फर्जी मामले दर्ज करवाते हैं। कांग्रेस व भाजपा दलितों के गुनाहगार हैं ये लोग दलितों की समस्याओं का समाधान करने में असफल रहे। यहां तक कि दलितों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार द्वारा भेजा गया करोड़ो रुपया हर साल वापिस भेजा जाता है।

एडवोकेट विवेक हंस गरचा ने कहा कि दलितों जो लोग तुम्हारे हाथ का छुआ हुआ पानी तक नहीं पीते, वह तुम्हारा वोट लेकर संसद में तुम्हारे हक के लिए क्या खाक लड़ेंगे।

महंगाई और ‘गब्बर सिंह टैक्स’ आम नागरिक की आय पर सीधा प्रहार है। आज की वास्तविकता ये है कि आम इंसान अपने सपनों के लिए नहीं बल्कि 2 वक्त की रोटी के लिए संघर्ष कर रहा है।

ये सत्ताधारी सरकारें चाहती है आप बिना सवाल किए तानाशाह की हर बात को स्वीकार करें। मैं एडवोकेट विवेक हंस गरचा आप सबको विश्वास दिलाता हूं, इनसे डरने की और तानाशाही सहने की ज़रुरत नहीं है। ये डरपोक हैं, हमारी ताकत और एकता से डरते हैं, इसलिए उस पर लगातार हमला कर रहे हैं। अगर आप एकजुट हो कर इनका सामना करोगे, तो ये डर जाएँगे।

एडवोकेट विवेक हंस गरचा का आपसे वादा है, न हम डरेंगे और न इन्हें डराने देंगे। चंडीगढ़ शहर की जनता से अपील आप मेरा साथ दो, मैं आपकी आवाज़ बनकर लोकसभा में गुजूंगा।