ठेकेदार को बीच से हटाकर कर्मचारियों को विभाग के पे-रोल पर लेने की मांग एवं 30 अगस्त को स्वास्थ्यकर्मी करेंगे प्रदर्शन

स्वास्थ्य विभाग में सरकारी अस्पतालों में वर्षों से कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड्स व अन्य कच्चे कर्मचारी 30 अगस्त को प्रदर्शन करके सीएमओ के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन भेजेंगे। इन कर्मचारियों की मुख्य मांग ठेकेदार को बीच से हटाकर कर्मचारियों को सीधे विभाग के पे-रोल पर लेने की है।स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन हरियाणा की जिला इकाई पंचकूला की बैठक सामान्य अस्पताल में हुई। इस बैठक में सामान्य अस्पताल पंचकूला में कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड्स व अन्य कच्चे कर्मचारियों ने हिस्सा लिया जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान रमा ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए रमा व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला इकाई पंचकूला के सचिव विजय पाल सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में वर्षों से कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड्स के स्थान पर होमगार्ड लगाने का फैसला सरकार ने लिया था। इसके साथ ही अन्य कच्चे कर्मचारियों के स्थान पर भी 30 जून तक दोबारा टैंडर कर नए कर्मचारी लगाने का निर्णय भी सरकार ने लिया था। इसके विरोध में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने पूरे हरियाणा में प्रदर्शन किए थे। जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कर्मचारियों को तीन माह तक सेवा विस्तार दिया था जोकि 30 सितंबर तक है। हम सरकार से मांग करते हैं कि इस तरह टुकड़ों में सेवा विस्तार की बजाय ठेकेदार को बीच से हटाकर कर्मचारियों को सीधा ही विभाग के पे-रोल पर लिया जाए।
इससे कर्मचारियों को तो शोषण से मुक्ति मिलेगी ही साथ ही साथ सरकारी खजाने में भी बचत होगी। यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो स्वास्थ्य विभाग के ठेका कर्मचारी सड़क पर उतर कर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। इस आंदोलन की शुरुआत 30 अगस्त को प्रदर्शन कर सीएमओ के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन भेजकर की जाएगी।
जिला संगठन सचिव श्रवण कुमार जांगड़ा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार वैसे तो कभी ताली-थाली बजवाकर, कभी फूल बरसाकर कोरोना योद्धाओं के सम्मान का ढोल पीट रही है वहीं दूसरी तरफ उन्हीं कोरोना योद्धाओं की छंटनी करके उनके पेट पर लात मार रही है। इस तरह की कार्रवाई बिल्कुल भी सहन नहीं की जाएगी और इसके विरोध में सभी कर्मचारी एकजुट होकर संघर्ष करेंगे।
इस दौरान सचिव सतीश कुमार, जगत, वहीदा, जगदीश आदि नेताओं ने भी संबोधित किया।
जारीकर्ता
रमा
जिला प्रधान
स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन
जिला पंचकूला
7837047490