तरसेम शर्मा दुसरी बार भी प्रधान और वासुदेव शर्मा महासचिव सर्वसम्मति से मनोनीत…
चंडीगढ़ ( )सिद्ध श्री बाबा बालकनाथ सर्व सांझा सेवा मंडल की चुनावी बैठक सेक्टर 42के श्री सनातन धर्म मंदिर में हुई । इस चुनावी बैठक भाजपा हिमाचल प्रकोष्ठ के शिविंद्र मंडोतरा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सर्व सम्मति से तरसेम चंद शर्मा को दुसरी बार भी प्रधान चुना गया। इसके अलावा वासुदेव शर्मा को महासचिव के पद भी सर्व सम्मति से मनोनीत किया गया। इसकी जानकारी चुनाव अधिकारी शिविंद्र मंडोतरा ने ही दी।
मनोनीत प्रधान तरसेम चंद शर्मा ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया और कहा कि बाक़ी की कार्यकारिणी भी शीघ्र गठित की जाएगी। इस अवसर पर मंडल द्वारा आगामी कार्यक्रम भी अच्छे स्तर पर किए जाएगें। पूर्व संगठन सचिव ओम ठाकुर ने कहा कि आगे भी सदस्य अभियान भी जारी रहेगा। अभी तक दो सौ साठ के करीब मंडल की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं।