शिव शक्ति वेलफेयर संस्था ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल ओर मिठाई….
पंचकूला – सामाजिक संस्था शिव शक्ति वेलफेयर संस्था पंचकूला द्वारा लोहड़ी पर्व पर युवा समाजसेवी योगेश कुमार के 34 में जन्मदिन पर गरीब परिवारों को भयंकर सर्दी से बचने के लिए कंबल वितरित किए गए। यह जानकारी देते हुए संस्था की संस्थापक प्रधान समाजसेविका विमला देवी ने बताया कि पंचकूला के नजदीक रायपुर कलां गांव के नजदीक सरकारी निर्माणाधीन परिसर के छत्तीसगढ़ राज्य से आए हुए प्रवासी मजदूरों को दस दर्जन के करीब कंबल वितरित किए गए। संस्था के चेयरमैन ईसम सिंह बाबू जी ने सभी को मिठाई वितरित की। और विमला देवी ने बताया कि संस्था के माध्यम से हर उस गरीब व्यक्तियों की हमेशा सहायता करती रहती है । जो उसके पात्र होते हैं।
इस अवसर पर समाजसेवी विक्रांत , रितु, हरीश, चेयरमैन ईशम सिंह बाबूजी, हरकेश ऐरी सहित अन्य के सदस्य उपस्थित रहे।