भारतीय प्रजापति हीरोज़ ऑर्गनाइजेशन ट्राईसिटी चंडीगढ़ के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन….
भारतीय प्रजापति हीरोज़ ऑर्गनाइजेशन ट्राईसिटी चंडीगढ़ के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन रणवीर सिंह गगवा ,डिप्टी स्पीकर ,हरियाणा तथा ईश्वर सिंह माल वाल, चेयरमैन माटी कला बोर्ड हरियाणा के द्वारा किया गया । रणवीर सिंह गगवा ने ट्राईसिटी चंडीगढ़ के अध्यक्ष जयसिंह वर्मा तथा टीम को बधाई देते हुए कहा कि आज के समय समाज को जोड़ने का काम यह संगठन कर रहा है वह क़ाबिले तारीफ़ है और आपकी टीम दो राज्य के लोगों की मदद करती है, जिसके लिये आप बधाईके पात्र है इस अवसर पर ईश्वर मालवाल ने कहा कि जो समाज संगठित होगा वह निश्चित रूप से उन्नति करेगा और देश को विकसित करने में मदद करेगा।
इस अवसर पर मास्टर प्रवीण विरोधिया,दिलबाग प्रजापति, अजेश प्रजापति, मोनू अधिवारिया , अनिल एडवोकेट, राकेश लिम्बा, सोहन वर्मा, नवदीप , अनिल आर्य , संदीप प्रजापति , राजेश प्रजापति इत्यादि साथी मोजूद रहे ।