रामगढ़ में बस स्टैंड न होने से यात्रियों को उठानी पड़ती है, भारी परेशानी — हरकेश शर्मा….
राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 7 पर रामगढ़ कस्बा पंचकूला जिले का सबसे बड़ा कस्बा है । जिस में कोई बस स्टैंड न होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । यह जानकारी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरकेश शर्मा ने देते हुए बताया कि कस्बा रामगढ़ में हर रोज हजारों की संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता हैं । कस्बा रामगढ़ से डेरा बस्सी, अंबाला, नाहन, देहरादून, यमुनानगर, शिमला सहित आदि अन्य शहरों को जोड़ने वाला मुख्य जगह है । इसके साथ-साथ पंचकूला के घग्गर पार के करीब सभी सेक्टरों के लोगों को भी कहीं भी जाने के लिए रामगढ़ बस स्टैंड का ही सहारा लेना पड़ता है । यहां पर कोई बस स्टैंड ना होने से लोगों को सर्दी व बरसात आदि में खुले आसमान के नीचे ही अपने परिजनों के साथ खड़ा रहना पड़ता है । यह स्टेशन करीब 50000 लोगों का प्रतिनिधित्व करता है । उन्होंने कहा कि रामगढ़ में बस स्टैंड न होने से लोग परेशान है । यहां पर बस स्टैंड की सुविधा देने में सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया है ।
हालांकि सरकार विकास का ढिंढोरा तो पीट रही है लेकिन जो क्षेत्र के लोगों की मुख्य मांगे हैं उन और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है । यदि यहां पर बस स्टैंड बन जाता है तो लोगों को भारी सुविधा मिलेगी । हरकेश शर्मा रामगढ़ ने बताया की यहां बस स्टैंड न होने से आने जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है । सरकार ने अगर इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया तो आने वाले समय में यह समस्या ज्यादा गंभीर हो जाएगी।