प्राचीन कला केंद्र द्वारा 22 दिसंबर को टैगोर थिएटर में एक विशेष कार्यक्रम ” अमीर रंग उत्सव ” का आयोजन….
प्राचीन कला केंद्र द्वारा 22 दिसंबर को टैगोर थिएटर में एक विशेष कार्यक्रम ” अमीर रंग उत्सव ” का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम पद्मभूषण उस्ताद अमीर खान साहिब की याद में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में दो जाने माने शास्त्रीय गायक जिन में इंदौर घराने के पंडित सुरेश गन्धर्व एवं बनारस घराने के पंडित देवाशीष डे अपनी मधुर प्रस्तुतियों से संगीत प्रेमियों को आनंदित करेंगे।
इस कार्यक्रम में चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादेमी के चेयरमैन श्री सुदेश शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में पधारेंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ दीपिका , कला संस्कृति अधिकारी , हरियाणा सरकार उपस्थित होंगी।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उस्ताद अमीर खान साहिब के सुपुत्र , जाने माने बॉलीवुड एक्टर एवं इंदौर घराने के खलीफा कहे जाने वाले श्री शाहबाज़ खान विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। इसके इलावा इस कार्यक्रम में इंदौर घराने के जाने माने संगीतज्ञ डॉ अरुण मिश्रा को अवार्ड ऑफ़ ऑनर से सम्मानित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क है। सभी संगीत प्रेमी 22 दिसम्बर को सायं 6:30 बजे से इस कार्यक्रम में संगीत का आनंद उठा सकते हैं।