डबल्स में अंश कुमार खरे और सूर्यांश ठाकुर ने जीता गोल्ड…
चंडीगढ़, 8 दिसंबर, डीएवी क्लस्टर लेवल गेम्स में डीएवी पब्लिक स्कूल सैक्टर 39डी चंडीगढ़ की टीम ने बैडमिंटन में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। बैडमिंटन के डबल्स में पांचवी कक्षा के अंश कुमार खरे और चौथी कक्षा के सूर्यांश ठाकुर ने दूसरी टीम को सीधे सेटों में 2-0 से हराया। टीम में अनुराग और अनमोल भी थे। यह मुकाबले सैक्टर-7 स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए। टीम की इस जीत पर स्कूल के कोच अमित ने दोनों बच्चों को बधाई दी। वहीं स्कूल प्रिंसिपल मनिंदर वोहरा ने इस जीत पर खुशी जाहिर की और स्कूल में बच्चों का सम्मान किया।

अंश कुमार खरे और सूर्यांश ठाकुर दोनों ही सैक्टर-38 बैडमिंटन कॉम्प्लेक्स में ट्रेनिंग लेते हैं। वहीं हाल ही में अंश कुमार खरे ने आल इंडिया में सिंगल में पांचवां स्थान हासिल किया है और डबल्स में 7वा रैंक पाया है। अंडर-13 में अंश ने पहली बार नेशनल में चंडीगढ़ से भाग लिया था।


