सांसद संगम लाल ने यूपीडब्ल्यूए के मंच पर उनकी मांगों को लेकर की चर्चा…
अखिल भारतीय उत्तर प्रदेश वेलफेयर एसोसिएशन (यूपीडब्ल्यूए) की ओर से सोमवार को सेक्टर-27 प्रेस क्लब में संगठन की लंबित मांगों को चर्चा बैठक बुलाई गई। बैठक में उत्तर प्रदेश के जिला प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित रहे। बैठक में यूपीडब्ल्यूए के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीएस पाठक ने सांसद संगम लाल के समक्ष संगठन की अब तक की उपलब्धियों पर जोर दिया। वहीं, एसोसिएशन की लंबित मांगों को लेकर सांसद से चर्चा की।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों की ओर से सांसद के समक्ष शहर में उत्तर प्रदेश भवन के निर्माण, पूर्वांचल के जरूरतमंद लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिए जाने, रोजगार और अन्य प्रमुख मांगों को लेकर चर्चा की। इस दौरान बैठक में नरेश अरोड़ा, शशि शंकर तिवारी और संजीव वर्मा प्रदेश अध्यक्ष रामायण कुशवाहा, अनिल तिवारी डारा रैमा मीडिया प्रभारी सुनील पांडेय राष्ट्रीय खबर एडिटर सागर पासवान उपस्थित रहे।


