सरकार की नई कौशल रोजगार योजना से चिंतित कर्मचारियों ने की मीटिंग….
स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन पंचकूला सीटू हरियाणा संबंधित सर्व कर्मचारी संघ सिविल हॉस्पिटल सेक्टर 6 स्वास्थ्य यूनियन की कमेटी की हुई मीटिंग। मीटिंग की अध्यक्षता प्रधान रमा के नेतृत्व में की गई। मीटिंग में उप प्रधान रीता देवी, सचिव सतीश कुमार, उपसचिव कुलविंदर सिंह, आर एस साथी, रणधीर सिंह, सर्व कर्मचारी संघ से श्रवण कुमार जांगड़ा, कैशियर भीम कुमार, सदस्य जगत सिंह, रिंकू जगदीश, एकता, फातिमा, शुभम, अनुराधा, व कमलेश सभी कमेटी मेंबरों ने बातचीत करते हुए बताया, जो कौशल रोजगार विभाग वन रहा है जिसमें सभी कर्मचारियों का बायोडाटा लिया जा रहा है, अगर किसी भी कर्मचारी को निकालने की बात की तो यूनियन यह बर्दाश्त नहीं करेगी। बातचीत करते हुए प्रधान रमा ने बताया की काफी लंबे समय से हमारी बहुत पुरानी मांग चल रही है। जिसमें यूनियन की तरफ से मांगे हैं सभी कच्चे कर्मचारियों को विभाग के पै रोल पर लिया जाए, समान काम समान वेतन दिया जाए, हर एक अन्य सुविधाएं कर्मचारियों को दी जाएं। जिससे एक अच्छी राहत कर्मचारियों को मिल सके।
हम हरियाणा सरकार से यह मांग करते हैं कि ऐसा फैसला हो जिसमें सभी कर्मचारी का रोजगार बचा रहे किसी भी कर्मचारी कौ ना निकाला जाए। सभी यूनियन कमेटी ने फैसला लिया कि सोमवार के लिए 11:00 बजे सीएमओ मैडम और डीजी मैडम से बातचीत करेंगे।
उसके बाद जर्नल बॉडी की मीटिंग 23 तारीख दिन बुधवार मीटिंग का टाइम 1:30 बजे से लेकर 2:00 बजे तक कैंटीन के पास के लिए बुलाई जाएगी, जिसमें कड़े फैसले होंगे। 28-29 मार्च को लेकर सभी ने सहमति जताते हुए कहा अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद करेंगे अपने हड़ताल को कामयाब बनाएंगे। रमा ने कहा कोई भी कर्मचारी भयभीत ना हो हम सभी मांगों को लेकर अधिकारियों से बातचीत करेंगे। सभी अपनी एकता बनाए रखें।


