लांडरा में द ग्रेट इंडियन बुक टूर ला रहा है चंडीगढ़ एडिशन चंडीगढ़ ग्रुप आफ कालेज….
द ग्रेट इंडियन बुक टूर इस बार इस बार ले के आ रहा है अपना चंडीगढ़ एडिशन चंडीगढ़ ग्रुप आफ कालेज सी लांडरा में । ऐसे लिटरेचर फेस्टिवल को प्रमोट करने का मकसद एक ही है कि देशभर से आए हुए लेखकों को अपने और अपनी किताबों के बारे में बताने का एक प्लैटफॉर्म मिले । इस फेस्टिवल में स्टूडेंट्स के लिए खास तौर पर बुक फेयर जैसी चीजें ऑर्गनाइज कराई जाएगी जहां बेहद सस्ते दाम में अपनी मनपसन्द किताब ले सकते हैं और सिर्फ़ इतना ही नहीं स्टूडेंट्स को वर्कशॉप के जरिए किस तरह लिखा जाता है उसके बारे में भी बताया जाएगा ।
लेखक विनोद कुमार मनीषा शाह रौशन मेहता रिचा चतुर्वेदी इसी चतुर्वेदी निधि कुकरेजा आंचल अरोड़ा मंदिरा धरनी भाग्यश्री स्टूडेंट्स के साथ बातचीत करेंगे ।
इस फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे चंडीगढ़ के जाने माने कवि शर्मिता भिंडर । द ग्रेट इंडियन बुक इस तरह के फेस्टिवल पूरे देश के कॉलेजेज में करवाता रहा है ।
लेखक विनोद अपनी किताब जो आधा अधूरा कह दूं तो का उद्घाटन करेंगे 15 मार्च को जिसमें प्यार भरी कवितायें भी होंगी । साथ ही मिनीषा भी अपनी 1 किताब को उद्घाटन करेंगे । इस फेस्टिवल में राइटिंग की 1 वर्कशॉप भी हुए कि जिसको सुदिति जिंदल और पूजा अग्रवाल निभाएंगे ।
इस पूरे फेस्टिवल में स्टूडेंट्स को बहुत सारी लिखने की एक्टिविटीज में शामिल होने का मौका मिलेगा । इसके साथ ही द ग्रेट इंडियन बुक टूर सरकारी स्कूलों की लाइब्रेरी के लिए किताबें डोनेट भी करेगा ।


