जीरकपुर सड़क निर्माण कार्य का उदघाटन
जीरकपुर सड़क निर्माण कार्य का उदघाटन, जीरकपुर सड़क निर्माण कार्य का उदघाटन वार्ड नं 16 के अंतर्गत आती सड़क (यमुना -पंचशील के मध्य सडक ) के निर्माण का कार्य शुरू हुआ । इस काम की शुरुआत जीरकपुर कमेटी प्रधान उदेयवीर सिंह ढिल्लो वार्ड नं 16 के पार्षद भूपिदंर सिह अग्निहोत्री एंव वार्ड 17 से जसविदंर सिह सैनी के कर-कमलो द्वारा हुआ। इस अवसर पर शहर के गण्मानय निवासी भी मौजूद रहे। पिछली कमेटी के कार्यकाल मे इस सडक की हालत बहुत दयनीय थी।
जलभराव ,खडडो से गाजीपुर जाने वाले, यमुना एनकलेव, पचंशील एनकलेव, आल्पाइन, चंडीगढ एन्कलेव ,लाजपत नगर तथा अन्य कॉलोनी निवासियों के लोगो को राहत मिलेगी। जीरकपुर मे अन्य सड़को का काम भी तीव्र गती से आगे बढेगा ।