प्लास्टिक न केवल सेहत के लिए खराब है बल्कि वातावरण के लिए भी खतरनाक….
पर्यावरणको लेकर आज सभी लोग सजग हैं, और गाहे-बगाहे अपने स्तर पर इसकी जागरूकता को लेकर कुछ ना कुछ करते ही रहते हैं। अभी हाल ही में चंडीगढ़ स्थित गांव खुडा-लहौरा में एच.एस. तलवार ने नो प्लास्टिक यूज अभियान के तहत अपने तलवार फार्म हाउस व डेरी फॉर्म एक अनोखा और रोचक कार्यक्रम किया। इसमे उन्होंने लोगों को 30 डोलू और 30 बाल्टीयां बांटी, ताकि दूध लाने के लिए लोग इनका इस्तेमाल करें ना के प्लास्टिक का। उनका सीधा संदेश है कि प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल किया जाए।
प्लास्टिक न केवल सेहत के लिए खराब है बल्कि वातावरण के लिए भी खतरनाक है। एक लकी ड्रा के जरिए साइकिल भी निकाली और विजेता को भेंट स्वरूप दी। इस कार्यक्रम में आयुर्वेद के मशहूर डॉक्टर राजीव कपिला ने चीफ गेस्ट के रुप में शिरकत की और लकी ड्रा निकाला था। सेक्टर 15 चंडीगढ़ से समाजसेवी सुरेंद्र शर्मा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। उनके साथ साथ प्रोफेसर जगदेव और तलवार साहब की बेटी बिन्नी तलवार भी मौके पर मौजूद थे। तलवार डेरी फॉर्म के मलिक एच. एस. तलवार ने बताया कि वह हर महीने इस तरह का ड्रॉ निकालेंगे ताकि लोगों को प्लास्टिक से छुटकारा दिलाया जा सके। साथ ही लोगों को साइकिल चलाकर स्वस्थ रहने की प्रेरणा दी जा सके।