होम्योपैथिक में है डेंगू का कारगर इलाज डॉ अनु कांत गोयल….
मौसम बदलने के साथ ही मौसमी बीमारियों में भी अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। डेंगू भी एक प्रमुख बीमारी के रूप में उभरा है। लोगों को ना केवल बीमार कर रहा है बल्कि इनकी जान भी ले रहा है। डॉक्टर अनुकांत ने बताया कि डेंगू केवल 3 दिन में प्लेटलेट काउंट कम कर देता है। डेंगू में पानी की कमी से पैरों में कमजोरी आ जाती है जिसकी वजह से रोगी चलने फिरने में असहज महसूस करता है। तेज बुखार, गला खराब, उल्टी जैसा मन मन होना लेकिन उल्टी ना आना, शरीर व जोडों में दर्द, यह डेंगू के कुछ प्रमुख लक्षण हैं। होम्योपैथिक डॉक्टर अनु कांत गोयल ने इस बाबत बताया कि हमारी होम्योपैथी के पास डेंगू का बेहद कारगर इलाज है।
होम्योपैथिक दवाई ना केवल बुखार तोड़ती है बल्कि ब्लड प्लेटलेट्स को बहुत जल्दी इनक्रीस करती है। महज 2 दिन में ही रोगी अपनी हालत में सुधार महसूस करने लगता है। इस बीमारी में मरीज को अधिकतम लिक्विड लेना चाहिए। ठंडी, बासी, खट्टी व तेज मसाले वाली चीज से परहेज करना चाहिए।


