गरबा और डांडिया खेलने वालों के लिए ट्राइसिटी में शुक्रवार की शाम बहुत ही खास रही….
गरबा और डांडिया खेलने वालों के लिए ट्राइसिटी में शुक्रवार की शाम बहुत ही खास रही, फॉरएवर यंग क्लब द्वारा आयोजित किए गए डांडिया बेस कार्यक्रम में बहुत सारी खूबसूरत युवतियों ने पारंपरिक परिधान पहनकर इसे खूबसूरत बनाया। मैडम शिवानी ने अंबाला से बतौर “द गेस्ट ऑफ ऑनर” इस प्रोग्राम में हिस्सा लिया। जहाँ रिधिमा मनचंदा ने गणेश वंदना से प्रोग्राम का शुभारंभ किया ऒर मनमोहक डांस करके सबका मन मोह लिया। वहीं डॉ प्रतिभा ने नवरात्रि के महत्व के बारे में सबको सूचित। डॉक्टर रेणुका ने बहुत ही खूबसूरत नृत्य किया और सभी को अपने साथ मस्ती में झूमने पर मजबूर कर दिया।
डांडिया प्रोग्राम की आयोजक रितिका जैन ने डांडिया से मिलते- जुलते गेम्स खिलाए और बहुत ही सुंदर तरीके से डांडिया क्वींस का चुनाव किया। डांडिया क्वीन की विजेता सीमा महेश्वरी, तनुजा तायल एंड शीतल बनी। इन तीनों को न सिर्फ क्रॉउन से नवाजा गया बल्कि जे-शाइन की तरफ से 8000 प्रति महिला, गिफ्ट वाउचर भी दिए गए। कार्यक्रम मे कविता जो एक फिटनेस एक्सपोर्ट है, ऒर सेक्टर 20 से है, उन्होंने विजेताओं को क्राउन पहनाया और गिफ्ट्स भी दिए। भविष्य मे भी फॉरएवर यंग ऐसे रंगारंग प्रोग्राम आयोजित करता रहेगा। आने वाली 23 अक्टूबर को करवा-चौथ के उपलक्ष मे भी ऐसा ही आयोजन किया जा रहा है।