डॉ अमिता अग्रवाल ने गर्भवती महिलाओं को बच्चे की मेंटल हेल्थ पर होने वाले दुष्प्रभावों के बारे मे सूचित किया….
पंजाब होम्योपैथिक डिपार्टमेंट के संयुक्त डायरेक्टर डॉ बलिहार सिंह, डी.एच.ओ. मोहाली डॉ रविंद्र बावा और सिविल हस्तपताल फेस 6 मोहाली के एस. एम. ओ. डॉक्टर विजय भगत की अगुवाई में वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे पर मदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर सिविल हॉस्पिटल फेज 6 मोहाली मे होम्योपैथिक मेडिकल आफिसर डॉक्टर अमिता अग्रवाल ने गर्भवती महिलाओं को बच्चे की मेंटल हेल्थ पर होने वाले दुष्प्रभावों के बारे मे सूचित किया। उन्होंने महिलाओं को बताया कि वो सजग रहें, सतर्क रहे, सही खानपान और तनावमुक्त जिंदगी जीने से ही बच्चों को अच्छा व हैल्थी दिमाग ऒर स्वास्थ जीवन दिया जा सकता है।
आगे बोलते हुए डॉ अमिता ने कहा कि होम्योपैथिक दवाये स्ट्रेस को दूर करने मे और तनावमुक्त जीवन जीने में काफ़ी मददगार साबित हो सकती है।


