चंडीगढ़ मनीमाजरा में लगवाया जीरो बैंलेस बचत खाता शिविर लोगों का लगा तांता….
मनीमाजरा, चंडीगढ़ 28/8/2021 पिपली वाला टाउन, मनीमाजरा, चंडीगढ़ एसौशिएशन एवं अग्रवाल समाज, मनीमाजरा, चंडीगढ़ की ओर से पिपली वाला टाउन, मनीमाजरा में स्कुल के बच्चों के लिए परेशानी को देखते हुए एवं जिन महिलाओ के खाते किसी कारण वश बैंक में नहीं थे। उनकी सुविधा के लिए समाज सेवी संस्थाओ ने जीरों बैलेंस बचत खाता शिविर (कैंप) का आयोजन करवाया गया। भारतीय स्टेट बैंक, की शाखा प्रबंधक श्रीमत्ति तन्वी अग्रवाल ने बताया कि जन धन योजना के बचत खाते खोलने के लिए एक आग्रह करने पर समाज सेवी संस्थाओ ने लगाया बचत बैंक खाता शिविर।
समाज सेवी रमेश गोयल द्वारा लगवाया बचत बैंक खाता शिविर का बहुत बढिया सराहणीय कदम रहा हैं। सभी नगर निवासीयों ने मिलकर इस कार्यक्रम की बहुत प्रसंशा की। माड़ी वाला टाउन, पिपली वाला टाउन, बैंक कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, सुभाष नगर, शांति नगर, मनीमाजरा आदि अन्य स्थानों से सैकड़ों कि संख्या में पहुंचे बच्चों एवं महिलाओ ने भी इस शिविर का लाभ उठाया। इस बचत खाता योजना से खाता धारकों को भारत सरकार द्वारा बीमा योजना का भी लाभ मिलेगा।
अग्रवाल समाज के महासचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि मनीमाजरा की जनता की सुविधा के लिए इस प्रकार के कार्य भविष्य में भी करवाते रहेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अंग्रेज सिंह, अग्रवाल समाज के प्रधान आनंद गोयल, रेजिडैंट वैल्फेयर एसौसिएशन इंदिरा कॉलोनी के प्रधान राजीव गोड्याल, भीमराव अम्बेडकर विजन सोसायटी के चेयरमैन किशोरी लाल आदि ने इस कार्यक्रम में अपनी-अपनी अहम भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में महिलाओं ने भी अपनी हिस्सेदारी निभाई बचत बैंक खाते खुलवाये।