लाइव कैलेंडर

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

LIVE FM सुनें

India News24x7 Live

Online Latest Breaking News

Glow Bal Art Creation संस्था प्रधान डॉ मंजीत सिंह बल द्वारा जीरकपुर ढकोली में रखा गया संगीत समागम…..

Featured Video Play Icon

संगीत अपने आप मे एक थैरेपी है ऐसा मानने वाले डॉ मंजीत बल ने अपने ढकोली स्तिथ ऑफिस मे एक शानदार कराओके म्यूजिकल शाम को बैनर ऑफ़ ग्लो बल आर्ट क्रिएशन्स के बैनर तले ऑर्गनिज़ड किया। आर्गेनाइजेशन के प्रधान एंड म्यूजिक लवर डॉ. मंजीत सिंह बल ने बताया कि 19 शौंकिया गायक ट्राइसिटी के अलावा अम्बाला, पिंजौर तथा कुमारहटी तक से यात्रा करके जीरकपुर तक इस म्यूजिक इवेंट मे शरीक होने पहुंचे। प्रोग्राम मे दो राउंड्स रखे गये थे। पहला राउंड मन्ना-डे के गीत “पूछो ना कैसे मैंने रैन बिताई” जिसको सुना कर डॉ . मंजीत बल ने खूब वाहवाही लूटी।

अनुराधा शर्मा ने “हँसता हुआ नूरानी चेहरा” गा कर सबको मन्त्रमुग्ध कर दिया। बॉलीवुड सिंगर्स जैसे कि मोहमद रफ़ी, मन्ना-डे, मुकेश, किशोर कुमार, लता-मंगेशकर, आशा-भोसले, जसपाल सिंह, तलत -मेहमूद इत्यादि को याद किया गया। उनके द्वारा गाए हुए मधुर गीत गाए गए। मिस्टर हरजीत सिंह (जीरकपुर ) से उन्होंने जसपाल सिंह के गीत “जब-जब तू मेरे सामने आये”, जबकि डॉ .संजीव उप्पल जो (कुमारहट्टी ) एम.एम.यू. सोलन मे प्लास्टिक सर्जन के तौर पे कार्यरत है उन्होंने “जिंदगी इक सफर है सुहाना” गा कर माहौल जीवंत कर दिया। जयदीप सिंह (Chd ) ने “आप के हसीन रुख पे आज नया नूर है” ओर डॉ. मेहताब बल (जीरकपुर) प्रेजेंटेड, “गुलाबी आँखें जो तेरी देखी शराबी ये दिल हो गया” गा कर दिल ओर महफ़िल दोनों जीत लिया। अन्य गायको जैसे दिलजीत ठुकराळ (Chd), डॉ .प्रभजोत कौर बल (जीरकपुर), नीरज गुप्ता (चंडीगढ़), चन्दन सिंह राणा (अम्बाला हरयाणा), राजेश कपिल (पिंजौर हरयाणा), संजीव (चंडीगढ़), सुशील नागपाल (चंडीगढ़), अशोक शर्मा (पिंजौर), विकास सिंगला (चंडीगढ़), पूनम डोगरा (जीरकपुर), विक्रमजीत सिंह संधू (जीरकपुर), सुरेश कुमार (अम्बाला हरयाणा) ने भी सुरीले गीत गा कर इस कराओके म्यूजिकल का भरपूर आनंद लिया। सबने डॉ बल को धन्यवाद किया, कि इस शाम का लुत्फ़ लेने का मौका दिया। वहीँ डॉ मंजीत बल के परिवार ने सभी का आने के लिये शुक्रिया अदा किया।