मजदूरों की सुविधाओं हेतु सेंट्रल प्रोसेसिंग सिस्टम वरदान की बजाए बना – जी का जंजाल….
निर्माण मज़दूर कल्याण बोर्ड से मिलने वाली सुविधाओं के लिए शुरू किया गया सेंट्रल प्रोसेसिंग सिस्टम मजदूरो के लिए वरदान की बजाए बना जी का जंजाल। निर्माण मजदूर छेड़ेंगे प्रदेश व्यापी आंदोलन। 29 जून को जींद में करेंगे प्रदेश व्यापी बैठक। बैठक के बाद होगी आंदोलन की घोषणा। उक्त जानकारी देते हुए यूनियन के राज्यसचिव लच्छी राम शर्मा ने कहा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यत चौटाला जो राज्य के श्रम मंत्री भी है उन्होंने एक सप्ताह पहले ही निर्माण मजदूर कल्याण बोर्ड में भर्ष्टाचार रोकने के उद्देश्यों से प्रदेश के स्तर पर सुविधाओं को डील करने का सिस्टम तैयार करके विधिवत रूप से लांच किया गया था।
इस सिस्टम के शुरू होने से हालात ये बने है कि जिलावार अधिकारी अपनी मन मर्जी से फार्मो पर ऑब्जेक्शन लगाये जा रहे है। 90 दिन की वेरिफिकेशन के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है, ऐसी हालत में आंदोलन के सिवा कोई चारा नही है।
सारी हालात के बारे में राज्य के श्रम मंत्री व विभाग को भी अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन ठोस कार्यवाही करने की बजाए, ढकोसले ही कर रहे है।
उन्होंने कहा कि 90 दिन की वेरिफिकेशन के लिए यूनियनों को अधिकार दिया जाए ताकि मजदूरो आसानी से सुविधा मिल सके व दलाली करने वालो पर रोक लगे। तीन साल के कन्यादान,मुआवजा की राशि निर्माण मजदूरों को को नही मिल के है।
जारीकर्ता
लच्छी राम शर्मा
राज्य सचिव भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा
जिला पंचकूला 8901123772


