चंडीगढ़ औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 में मेन हॉल और रोड गली का निर्माण शुरू….

आज दिनांक 26 जून 2021 को चंडीगढ़ औद्योगिक क्षेत्र फेस 2 में प्लॉट नंबर 3136 के सामने से बरसाती पानी के लिए नए मेन हॉल और रोड गली के निर्माण का कार्य पूर्व मेयर व मौजूदा पार्षद देवेश मोदगिल द्वारा शुरू करवाया गया। मोदगिल ने कहा कि काम शुरू हो गया है जल्द ही इस समस्या का समाधान होगा। और इस कार्य पर लगभग 865000/- रुपए खर्च होंगे।
मौके पर मौजूद उद्योगपति श्री करण वासुदेव ने बताया कि अक्सर वहां पर बरसात आते ही पानी की निकासी ना होने के कारण बहुत पानी इकट्ठा हो जाता था जिससे वहां के रोड भी क्षतिग्रस्त होते थे।
करण वासुदेव के साथ मौजूद उद्योगपतियों ने मिलकर प्रशासन व मोदगिल का धन्यवाद किया
मौके पर करण वसुदेव, मनीष दुबे, हरिंदर स्लैच, दीपक शर्मा सतनाम सिंह गुरप्रीत सिंह राजू कुशवाहा और एसडीओ राजवीर सिंह के साथ और भी अफसर मौजूद रहे।