चंडीगढ़ सेक्टर 28 आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी में मनाया गया योग दिवस…..
चंडीगढ़ सेक्टर 28 स्थित आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी में सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डॉ राजीव कपिला और उनके स्टाफ मेंबर्स ने योग दिवस को पूरी उत्साह के साथ मनाया। इस बाबत बोलते हुए डॉ राजीव कपिला ने कहा कि वह शुरू से ही आयुर्वेद तथा योग के समर्थक रहे हैं। पुरातन भारतीय मनीषियों ने योग के महत्व को समझ लिया था और इसका विस्तार से वर्णन भी किया था। आधुनिक जीवन शैली में योग का महत्व ज्यादा बढ़ जाता है क्योंकि शारीरिक श्रम अब पहले की भांति नहीं होता,
मशीनीकरण और तकनीकी ज्ञान ने मानवीय सभ्यता को कठोर श्रम से वंचित कर दिया है। जिसके कारण अब उतनी शारीरिक गतिविधि उतनी नहीं हो पाती जितने कि इंसानी शरीर को स्वस्थ रूप से चलायमान रखने के लिए जरूरी है इसलिए 24 घंटों में से महज आधे घंटे का योग काफी व्याधियों से बचाए रखता है।
डॉक्टर साहब के साथ योग में उनके स्टाफ से आकाशदीप कौर, सचिन, डॉक्टर मृदुला, पूनम इत्यादि और उनके अतिरिक्त विनोद बिंदल ने भी सक्रिय रूप से योग शाला में भाग लिया।


