निर्माण मजदूर अपनी समस्याओं को लेकर सैकड़ों की संख्या में मोरनी किला में इकट्ठा हुए….
पंचकूला मोरनी दिनांक 7 जनवरी 2021 को मोरनी ब्लॉक के निर्माण मजदूर अपनी मांगों में समस्याओं को लेकर सैकड़ों की संख्या में मोरनी किला में इकट्ठा हुए जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान देवीदयाल ने की। सभा को संबोधित करते हुए राज्य व जिला सचिव श्री लच्छी राम शर्मा ने कहा कि यह जो निर्माण के मजदूर हैं इनकी 90 दिन की वेरिफिकेशन का जिम्मा पंचायत सचिव व बीडीपीओ को दे रखा है लेकिन कोई भी अधिकारी इस कार्य को करने को तैयार नहीं है जिस की उपायुक्त महोदय द्वारा लिखित में चिट्ठी भी जारी की गई है उसके बावजूद भी निर्माण मजदूरों दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है
सरकार बड़े-बड़े विज्ञापनों के माध्यम से प्रचार कर रही है की कन्यादान की राशि शादी से 3 दिन पहले मजदूर के खाते में आ जाएगी लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी कन्यादान की राशि नहीं मिल रही है जब से ऑनलाइन हुआ है तब से निर्माण मजदूरों को और भी विकट समस्या का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि अधिकारी बार बार ऑब्जेक्शन लगाकर इस फार्म को रिजेक्ट कर रहे हैं जिससे पंचकूला जिले के निर्माण मजदूरों में गुस्सा है उसके बाद प्रदर्शन करते हुए बीडीपीओ के माध्यम से श्रम मंत्री के नाम ज्ञापन दिया है ज्ञापन देने के बाद तहसील से होते हुए मोरनी किला घाट पर दुष्यंत चौटाला का पुतला जलाने का कार्यक्रम था जिसको चौकी इंचार्ज ने छीन लिया था उसके बावजूद भी निर्माण मजदूरों ने फिर भी कार्यवाही की।
लच्छी राम ने कहा कि इस तरह के पुतले तो अब हर गांव हर मोहल्ले में सरकार की पोल खोलते हुए जलाए जाएंगे और आने वाली 12 जनवरी को पंचकूला में उपायुक्त कार्यालय की घेराबंदी मेें पंचकूला जिले के कई हजारों में मजदूर शामिल होंगे।
जारीकर्ता
लच्छी राम शर्मा
जिला सचिव
भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा जिला पंचकूला 8901123772


