शिवसेना बाल ठाकरे द्वारा आज चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका गया
लद्दाख में चीन के सैनिकों ने जो कायराना हरकत की है, उसको लेकर, देश के लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. पूरे देश में चीन के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. इसी के साथ चंडीगढ़ में वीरवार को सेक्टर 44-45 लाइट प्वाइंट पर चंडीगढ़ शिव सेना बाल ठाकरे ने चीन के प्रेसिडेंट का पुतला फुका व लोगो से चीनी सामान का बहिष्कार करने की अपील की और अपने घरों से चीनी सामान निकाल कर उसकी होली जलाए. प्रदर्शन कर रहे वार्ड न 14 के अध्यक्ष विकाश शर्मा का कहना है कि बॉर्डर पर चीन की सेना का सामना भारतीय सेना कर रही है। और देशभर के लोग चीन के सामान का बहिष्कार कर सेना का साथ देने के लिए खड़े हैं और वह सामान ना खरीद कर चीन को सबक सिखाएंगे।
विकास शर्मा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से अपील की है कि वह जल्द ही चीन से इस कायर हरकत का बदला ले। प्रदर्शन में उपाध्यक्ष चंडीगढ़ के अमित शर्मा, वार्ड न १४ के उप प्रधान रितिक बंगिया, केसर राणा,विक्रमजीत सिंह चीमा, भूसन,पवन दर्डेरिया, अश्वनी कुमार, आदि थे। विकास शर्मा ने कहा इतिहास गवाह है कि शिवसेना बाल ठाकरे ने सदा ही आंतकवाद के खिलाफ जंग लड़ी है और जो भी कार्य आज तक किए हैं वह सभी समाज के हित में थे। और आगे भी समाज के लिए हमारा सहयोग ऐसे ही बना रहेगा
शिवसेना बाल ठाकरे ने बहुत से प्रशंसनीय कार्य किए है। कुछ समय पहले रेप केस को मिल रहे बढ़ावे को लेकर विकास शर्मा व उनकी पूरी टीम ने मिलकर जमकर प्रदर्शन किया था और गवर्नर हाउस का घेराव भी किया था विकास शर्मा ने चीन की इस कायराना हरकत की बड़े ही कड़े शब्दों में निंदा की


