कांग्रेस पार्टी द्वारा डडू माजरा कॉलोनी में जानवर निस्तारण प्लाट के खिलाफ किया जा रहा धरना प्रदर्शन
डडूमाजरा कॉलोनी के निवासी व कांग्रेस पार्टी के कुछ अधिकारी द्वारा डडूमाजरा कॉलोनी में लगातार धरना प्रदर्शन चल रहा है यह धरना प्रदर्शन डंपिंग ग्राउंड के बिल्कुल सामने पार्क के साथ ंबैठकर किया जा रहा है और इसमें प्रशासन की हिदायतो का विशेष रुप से ध्यान रखा गया है धरना प्रदर्शन कर रहे श्री मनोज ने बताया की इस धरना प्रदर्शन का आज दसवां दिन है और भारतीय जनता पार्टी अपनी मौजूदा सरकार होने का फायदा उठा रही है और मनमानी कर रही है
उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा डंपिंग ग्राउंड के साथ एक जानवरों का निस्तारण प्लांट लगाया जा रहा है जो हम कदापि नहीं लगने देंगे डडू माजरा, धनास सेक्टर 25, 37, 38, 39 और 38 वेस्ट के लोग तो पहले से ही इस डंपिंग ग्राउंड की वजह से नरक की जिंदगी जी रहे हैं उसके बाद इस नई मुसीबत से हम लोगों की जिंदगी बद से बदतर हो जाएगी
पहले ही इस डंपिंग ग्राउंड की बदबू और प्रदूषण के कारण डडू माजरा के अंदर कई लोग दमा और कैंसर जैसी बीमारी के साथ जूझ रहे हैं
उनका कहना था कि आज 10 दिन हो चुके हैं लेकिन ना तो प्रशासन की तरफ से कोई सुनवाई हो रही है और ना ही भारतीय जनता पार्टी का कोई नुमाइंदा यहां पहुंचा है यहां तक कि डडू माजरा की पार्षद श्रीमति फरमीला जी भी यहां नहीं आई डडू माजरा के निवासियों ने कहा कि एक महीना हो गया है मैडम को यहां आए
उसके बाद कुछ पत्रकार इस मुद्दे को लेकर फरमीला मैडम के घर गए लेकिन वह घर पर नहीं थी जब पड़ोस में पूछताछ की गई तब लोगों ने बताया की मैडम तो यहां से लगभग एक महीने पहले शिफ्ट हो चुके हैं और जुझार नगर मोहाली चले गए हैं जब मैडम से दोपहर 2:00 बजे फोन पर बात की गई और इस मुद्दे के बारे में बताया गया तब मैडम ने कहां कि आप इंतजार करिए मैं अभी आ रही हूं लेकिन 2 घंटे इंतजार करने के बाद जब दोबारा मैडम को फोन लगाया गया तब मैडम के तेवर कुछ बदले हुए नजर आए उनका कहना था कि जब आप फोन करेंगे तो मुझे क्या उस वक्त घर के सामने होना चाहिए मेरी भी कोई पर्सनल लाइफ है।
पहले तो पार्षद फरमिला जी ने फोन पर कहा की हमने जब यह प्लांट इंडस्ट्रियल एरिया फेस 1 मे लगाने की बात की थी तब भी इन कांग्रेसियों ने इकट्ठे होकर यह प्लाट नहीं लगने दिया था और अब भी यह लोग इसे मुद्दा बना रहे हैं लेकिन आधे घंटे बाद फिर मैडम का फोन आता है और मैडम क्या कहती है कि मैं तो पहले भी इस प्लांट का विरोध कर रही थी और आज भी इसका विरोध कर रही हूं चाहे आप मेरी फेसबुक आईडी उठाकर देख लीजिए