सत्य पाल जैन पहुंचे दाता दरबार के समापन समारोह कार्यक्रम में
70 दिन से लगातार दाता दरबार में प्रतिदिन बनता था 1000 लोगों के लिए भोजन, सत्य पाल जैन पहुंचे समापन समारोह कार्यक्रम में
चंडीगढ़ 31 मई, 2020. चंडीगढ़ के पूर्व सांसद एवं भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य श्री सत्य पाल जैन आज दाता दरबार सैक्टर 35 में पहुंचे जहां प्रतिदिन 1000 लोगों के लिए भोजन बना कर बांटा जाता था। यह कार्यक्रम पिछले लगभग 70 दिनों से चल रहा था। आज इस कार्यक्रम का समापन कर दिया गया।
इस अवसर पर श्री जैन ने कहा कि कोरोना के कारण पैदा हुई संकट की घड़ी में जिस तहर से ‘सिद्ध बाबा बेरीवाले दरबार, ‘‘सरबत दा भला’एवं ‘‘उमंग एक नई सोच’के कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंद लोगों को लगातार 70 दिन भोजन खिला कर जो नेक काम किया है वह अति प्रशंसनीय है। श्री जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा सभी देशवासियों को जो अपील की गई थी कि वह अपने परिवार के साथ-साथ अपने पड़ोसियों के भोजन की भी चिंता करें, उसे इन संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने पूरी तरह से निभाया है।
श्री जैन ने उन लगभग 25 कार्यकर्ताओं को सिरोपा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया, जो प्रतिदिन निस्वार्थ भावना से इस पुण्य के काम में लगे रहे।
इस अवसर पर पूर्व महापौर श्री देवेश मोदगिल, श्री करन वासुदेव, श्री राकेश उप्पल, प्रधान -उमंग एक नई सोच, श्री राजेन्द्र सिंह, श्री दीपिंदर सिंह, बाबा बहादुर सिंह, श्री उज्जवल मितल, श्री सुरज, श्री विजय, श्री सुभाष, श्री धर्म चंद मितल, श्री करण, श्री जानू, श्री विनोद भी उपस्थित थे।