राष्ट्रीय महिला जागृति मंच ट्राईसिटी टीम द्वारा मकरसंक्रांति पर्व मनाया गया….
मकर संक्रांति पूरे भारतवर्ष में मनाया जाने वाला त्यौहार है इस दिन सूर्य उत्तर दिशा की ओर बढ़ना शुरू करता है जिसे उत्तरायण कहा जाता है। लोगों का मानना है कि यह बदलाव मानव जीवन में सकारात्मक खुशी और समृद्धि लाता है। यह त्यौहार हर वर्ष 14 जनवरी को मनाया जाता है। इसी दिन लोग पवित्र नदियों में स्नान करते हैं तथा अधिक से अधिक दान पुण्य भी करते हैं। इसी मकरसक्रान्ति पर्व के उपलक्ष पर राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की ट्राइसिटी टीम ने मोहाली के कलगी धर सिंह सभा गुरुद्वारा के पास खिचड़ी चाय तथा बिस्किट का लंगर लगाया। इसका आयोजन करने में मुख्य भूमिका राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अदिति भारद्वाज तथा सोनिया मनचंदा की रही जिसमें संचालन की भूमिका हरमिंदर कौर भल्ला जी द्वारा निभाई गई और इसमें मुख्य सहयोग रवीना आदमपुरिया, रणजीत कौर, गीतू जैन, संतोष कुमारी, डॉक्टर किरण चुग तथा अंबाला की अध्यक्ष शिवानी दावेर द्वारा किया गया।
कड़ाके की ठंड में राहगीरों तथा स्लम एरिया के बच्चों तथा फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों ने गरम-गरम खिचड़ी तथा चाय का खूब आनंद लिया और ट्राई सिटी टीम का बहुत-बहुत धन्यवाद किया राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की अध्यक्ष तथा संस्थापक श्रीमती अंबिका शर्मा जी ने इस प्रकार के सामाजिक कार्य के लिए सोनिया, अदिति, हरमिंदर कौर जी तथा पूरी ट्राइसिटी टीम को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी।


