सेक्टर-42 कम्युनिटी सेंटर में सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी ने कर्मचारियों व नागरिकों संग लोहड़ी पर्व मनाया….
चंडीगढ़ नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर श्री जसबीर सिंह बंटी द्वारा सेक्टर-42 स्थित कम्युनिटी सेंटर में नगर निगम के सब डिवीजन के कर्मचारियों एवं क्षेत्रवासियों के साथ लोहड़ी का पावन पर्व पारंपरिक उल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत रूप से पवित्र अग्नि प्रज्वलन के साथ की गई।
इस अवसर पर नगर निगम के एसडीओ श्री बलराज, जे ई गगनदीप सिंह,सुपरवाइज़र श्री भुवनेश सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने मूंगफली, रेवड़ी, तिल एवं अन्य पारंपरिक सामग्री अग्नि में अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की।
लोहड़ी कार्यक्रम में सेक्टर-42 की विभिन्न रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में आर सी डब्ल्यू ए सेक्टर-42 के प्रधान श्री राजकुमार शर्मा, आर डब्ल्यू ए के प्रधान श्री विनोद कौशल, सी आरडब्ल्यूए सेक्टर-42 सी के प्रधान श्री शिव कुमार डाबर, सेक्टर-42 मार्केट से श्री देवेंद्र शर्मा, चंडीगढ़ियन ग्रुप से श्री राहुल महाजन सहित अनेक समाजसेवी एवं स्थानीय नागरिक शामिल रहे।
कार्यक्रम के दौरान लोहड़ी के पारंपरिक गीत गाए गए, बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया गया तथा आपसी भाईचारे, सामाजिक सौहार्द और एक-दूसरे के सम्मान को बनाए रखने का संकल्प लिया गया।
इस मौके पर सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी ने सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएँ देते हुए कहा लोहड़ी की पावन अग्नि हर घर में प्रेम, सुख और विश्वास का प्रकाश फैलाए। अपनों का साथ सदैव बना रहे और सभी का जीवन खुशियों से परिपूर्ण हो। लोहड़ी हमें एकता, सद्भाव और सांस्कृतिक मूल्यों से जुड़े रहने का संदेश देती है।


