आया लोहड़ी का त्यौहार—
चंडीगढ़ नारी एकता संगठन द्वारा लोहड़ी का त्यौहार सैक्टर चालीस के सामुदायिक केद्रं में अत्यंत धूमधाम से मनाया इस अवसर पर मुख्य अतिथी एरिया कौंसलर श्रीमती गुरबख्श रावत रही।संगठन की प्रधान राजेश गणेश ने आए हुए सभी मैंबरस का रेवड़ी, गचक से मुंह मीठा करवा कर बधाई दी। मंच संचालन में कवियत्री एवंम् लेखिका विमला गुगलानी ने लोहड़ी के महत्व को बताते हुए प्रचलित दुल्ला भट्ठी की कहानी भी सुनाई, और डा़ अनीता अग्रवाल ने संगठन की गतिविधियों का ब्यौरा दिया।
गीत, संगीत के दौर के इलावा लकड़िया जलाकर खूब नाच गाना हुआ। कौउसंलर गुरबख्श रावत , सुशीला, उषा चावला एवं मंजू के भजनों से प्रोग्राम की शुरूआत के बाद आशा, अरूणा, सरला , मंजुला , मीनाक्षी , सरोज लता, किरन सेतिया के गीतों के साथ प्रेम, निर्मल, वीना, सुनीता , उषा के नाटक और कंचन भल्ला के चुटकलों ने सबको खूब हंसाया। राजेश, गणेश और राखी ने हरियाणवी डांस की मनमोहक प्रस्तुति दी , इसके इलावा भाई अजीत, नेहा,शशी, निशा, पवना , दिप्ती,अनु व माला ने भी खूब रंग जमाया। और फिर गुरदीप ,शर्मीला, पिंकी , प्रीति , सन्तोष, सरिता, सुनीता,आशु, निर्मल,अंजू और द्वारा पंजाबी सस्कृतिं का प्रतीक गिद्दे की प्रस्तुति और ढ़ोली की थाप से हाल गूंज उठा इस कार्यक्रम में कमेटी मैंबरस शशि, शर्मिला,सरला, आरती, ,राज गर्ग, नेहा ,सुशीला ,गुरदीप कौर इत्यादि का विशेष सहयोग रहा


