विक्टोरिया एन्क्लेव, सेक्टर 50 सी, चंडीगढ़ में गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती पर 9वां पकोड़ा-जलेबी व चाय का लंगर….
विक्टोरिया एन्क्लेव, सेक्टर 50 सी चंडीगढ़ में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती के पावन अवसर पर पकोड़ा, जलेबी और चाय का भव्य लंगर आयोजित किया गया। इस अवसर पर सोसायटी के निवासियों और आसपास के लोगों ने बड़ी संख्या में लंगर प्रसाद ग्रहण किया। लंगर सेवा के संयोजक लखमीर सिंह ने बताया कि यह सोसायटी में आयोजित 9वां लंगर सेवा कार्यक्रम है, जिसे हर वर्ष श्रद्धा और सेवा भाव के साथ आयोजित किया जाता है।
कार्यक्रम के दौरान गुरु गोबिंद सिंह जी के आदर्शों—सेवा, समानता और भाईचारे को याद किया गया। लंगर आयोजन ने आपसी सौहार्द, एकता और सामाजिक समरसता का संदेश दिया, वहीं बच्चों, बुजुर्गों और युवाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।


