चंडीगढ़ फोटोग्राफ़र्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित लंगर सेवा…
नववर्ष के पावन अवसर पर चंडीगढ़ फोटोग्राफ़र्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित लंगर सेवा को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी साथियों के प्रति मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। मैं सीपीए की गवर्निंग बॉडी,के समस्त सदस्यों का, हमारे आदरणीय चेयरमैन श्री जे.पी. गरचा जी एवं वरिष्ठ सम्मानीय श्री सुभाष भाटिया जी का विशेष धन्यवाद करता हूँ। साथ ही हमारे वरिष्ठ मार्गदर्शक एवं सम्मानित सीनियर सदस्यों श्री जे.एस. बेदी जी, , श्री प्रदीप जी तथा पूर्व चेयरमैन श्री नरेश शर्मा जी का आभार, जिन्होंने स्वयं उपस्थित होकर सेवा में योगदान दिया।
मैं सीपीए के सभी सदस्यों एवं ट्राईसिटी के फोटोग्राफ़र साथियों का भी धन्यवाद करता हूँ, जिनके समर्पण और सेवा भाव से यह आयोजन सफल रहा, उनके प्रति मैं हृदय से कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ।
साथ ही माननीय अतिथियों, चंडीगढ़ व्यापार मंडल के प्रधान श्री संजीव चड्डा जी एवं पार्षद श्री दमनप्रीत सिंह जी का भी आभार, जिन्होंने उपस्थित होकर हमारा उत्साहवर्धन किया।
आप सभी के सहयोग से सीपीए की सेवा भावना और मजबूत हुई है।
आप सभी का पुनः हृदय से धन्यवाद।
— सरोज चौहान
प्रेसिडेंट, चंडीगढ़ फोटोग्राफ़र्स एसोसिएशन (CPA)


